Name Se Bijli Bill Kaise Nikale-नाम से बिजली बिल कैसे देखे

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale-नाम से बिजली बिल कैसे देखे

Name Se Bijli Bill Kaise dekhe 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale,नाम से बिजली बिल कैसे देखे ,Name Se Bijli Bill Download,नाम से बिजली बिल कैसे चेक करे,Uppcl Bill Kaise Dekhe,नाम से बिजली बिल कैसे निकाले Rajsthan,नाम से बिजली बिल कैसे देखे Up

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale :-हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की Name Se Bijli Bill Kaise Nikale 2024,अगर आप भी बिजली उपभोक्ता है ,तो महीने आपको भी बिजली बिल भुगतान करने की जरुरत पड़ती ही होगी ,अगर आप अभी भी बकाया बिजली बिल की जानकारी के लिए  अभी भी बिजली घर का सहारा लेते है तो अब से आपको अपना Electricity Bill Check करने के लिए आपको बिजली घर जाने की जरुरत नही है ,आप घर बैठे फ़ोन से बिजली बिल निकाल सकते है और उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते है .

तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि नाम से बिजली बिल कैसे निकाले 2024, Online Bijli Bill Check Kaise Kare या Online Electricity Bill Payment Kaise करे .

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale

ऑनलाइन नाम से बिजली बिजली बिल कैसे निकाले 

Name Se Bijli Bill Kaise Nikale :-दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है आज कितनी महंगाई बढ़ गयी है , ऐसे में अगर हम हर महीने अपनी खर्च को सिमित न करे या फिर बकाया बिल जमा न करे तो हमे बाद में एक साथ बकाया बिजली बिल या फिर कोई भी बिल जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है ,और जहाँ तक मुझे पता है .आज बहुत से लोगो का बिजली बिल बहुत ज्यादा इसलिए बकाया हो गया है क्योकि इनको समय से अपने बकाये बिजली बिल की जानकारी नही मिली .

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि आज सभी काम ऑनलाइन होने लगे है ,ऐसे में चाहे आपको अपना बिजली बिल जमा करना हो या चेक करना हो ,घर बैठे बकाया बिजली चेक कर सकते है और उसे जमा कर सकते है ,जिसके बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे .

इसे भी जाने :-

नाम से बिजली बिल कैसे डाउनलोड करे -सभी राज्य 

दोस्तों आपको बता दे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना और जमा करना बहुत ही आसान है , लेकिन आपको बता दे Name Se Bijli Bill Check करने के लिए आपको कुछ चीजो के बारे जानकारी होना बेहद जरुरी है ,तभी आप Name Se Bijli Bill निकाल सकते है

जैसे कि बिजली अकाउंट नंबर,CA Number या Consumer Number इन सभी के बारे में जानकारी होना जरुरी है तभी इन्टरनेट से अपने नाम से बिजली बिल निकाल सकते है .अन्यथा आपको अपना बिजली चेक करने व जमा करने के लिए आपको अपने बिजली केंद्र ही जाना पड़ेगा .

आपको बता दे बिजली बिल अकाउंट नंबर,CA Number,Consumer Number सबका मतलब एक है .बस अलग अलग राज्यों में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है .जब आप बिजली कनेक्शन लेते है तब आपको आपके ये नंबर प्रदान किये जाते है ताकि आप घर बैठे अपनी बिजली बिल की जानकारी ले सके और Online Bill Payment कर सके .

जानकारी के लिए आपको बता दे आप केवल नाम से ही बिजली बिल नही निकाल सकते है आप को ऑनलाइन बिजली चेक व जमा करने के लिए उपरोक्त संख्या(जैसे कि बिजली उपभोक्ता नंबर ) की जानकारी होना जरुरी है.तभी आप ऑनलाइन बिजली बिल निकाल पाएंगे .

आपको बता दे जैसे ही आप अपना बिजली उपभोक्ता नंबर डालेंगे तुरंत आपके नाम के साथ बकाया बिजली की जानकरी दिखाई देगी .

बिजली अकाउंट नंबर,CA Number,Consumer Number  की जानकारी कैसे मिलेगा

जैसा कि मैंने ऊपर ही बताया कि आप बिजली बिल केवल नाम से नही निकाल सकते है.इसके साथ आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर या CA Number या फिर Consumer Number के बारे में जानकारी होना जरुरी है ,अब बात आती है कि ये नंबर मिलेंगे कैसे ,तो आपको बता दे .अगर आप पास बिजली बिल कि स्लिप है तो उसमे ध्यान से देखिये हो सकता है आपको उसमें बिजली उपभोक्ता नंबर या ca number या फिर बिजली अकाउंट नंबर मिल जाए .और अगर आपके बिजली बिल स्लिप में ऐसा कुछ लिख नही मिलता है तो अपना पुराना बिजली लेकर अपने नजदीकी बिजली उपकेन्द्र पर वहां से अपने बिजली अकाउंट नंबर इत्यादि की जानकारी ले ले .

या फिर अपनी मीटर नंबर की जानकारी लेकर अपने राज्य के बिजली कस्टमर केयर नंबर पर बात करे ,ज्यादातर राज्यों के बिजली costomer number 1912 है ,1912 पर कॉल करके अपनी बिजली अकाउंट नंबर,CA Number,K Number,Consumer Number की जानकारी ले सकते है ,और बकाया बिजली बिल की भी जानकारी ले सकते है

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 

अगर आपको बिजली अकाउंट नंबर या CA Number या फिर Consumer number मिल जाता है तो अब आप बड़ी आसानी से अपना बिजली बिल कनेक्शन नंबर,बकाया बिजली बिल इत्यादि की जानकारी ले सकते है और उसे ऑनलाइन जमा भी कर सकते  है .

ऑनलाइन नाम से बिजली बिल कैसे चेक करते है 

यहाँ पर मैं मानता हु कि आपके पास आपका Bijli Account Number या Consumer Number उपलब्ध है .तो अब चलिए जानते है ,Online Name Se Bijli Bill Kaise Nikale .बिजली बिल चेक करने के लिए आप अपने राज्य के बिजली प्रदाता की कम्पनी पर जाकर बिजली बिल चेक कर सकते है .यहाँ पर मैं आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने का तरीका बता रहा हु .

Uppcl Bill Kaise Dekhe

  • इसके बाद Submit पर क्लिक कर देना है ,submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल आ जायेगा (स्क्रीनशॉट देखे )
  • जिसमे आपको अपना नाम ,पता बकाया बिजली बिल सब कुछ दिया रहेगा .आप चाहे तो VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है .

uppcl bill kaise dekhe

  • और अगर आप Uppcl bill Pay करना चाहते है तो निचे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबसे निचे दिए गए आप्शन Pay बटन पर क्लिक करे

Uppcl Bill Kaise Dekhe

  • Pay बटन क्लिक करने के बाद आप Credit,Debit कार्ड या फिर Upi सेलेक्ट करके Uppcl Online Bill Payment कर सकते है .  दोस्तों  मैंने इस पोस्ट में Uppcl Bill Kaise Dekhe के बारे में बताया कि कैसे आप मोबाइल फ़ोन से Uppcl Bill Check कर सकते है .
  • इस तरह से आप Uppcl bijli Bill Check यानी कि  उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते है और साथ ही ऑनलाइन जमा कर सकते है ,आपको इस पोस्ट के बारे दी गयी जानकारी कैसी लगी ,कमेंट करके जरुर बताये ,धन्यवाद !

 

COMMENTS