क्या आप जानते है ? वीर्य की कमी के लक्षण  क्या है  और इसके नुकसान क्या क्या है ?

चलिए जानते है | जानने के लिए आगे बढे 

वीर्य की कमी का मतलब है सेक्स के दौरान पुरुषों के लिंग से कम वीर्य निकलना 

वीर्य की कमी के कारण यौन समस्याएं होना शुरू हो जाती है 

कामेच्छा में कमी आना लिंग में तनाव बनाए रखने में दिक्कत आना स्तंभन दोष या नपुंसकता होना

वीर्य कमी के लक्षण

 वृषण क्षेत्र में दर्द, सूजन या गांठ होना चेहरे या शरीर के बालों का कम होना

वीर्य कमी के लक्षण 

वीर्य कमी के लक्षण

गर्भ धारण का न ठहरना

शुक्राणु की कमी के कारण

संक्रमण वैरीकोसेल हार्मोन असंतुलन स्खलन समस्याएं शुक्राणु वाहिनी में दोष शुक्राणु रोधक एंटीबॉडी

शुक्राणु को कैसे बढ़ाएं

– हार्मोन उपचार और दवाएं – संक्रमण का इलाज – सर्जरी

शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाएं

मूंग दाल, मसूर दाल, अरहर दाल और चना  गाजर, चुकंदर, ब्रोकली और पत्ता गोभी  ड्राई फ्रूट्स में बादाम, अखरोट, अंजीर, मखाना, किशमिश और खजूर

शुक्राणु की कमी से बचाव

 नशीली चीजों के सेवन से दूर रहें शराब का सेवन न करें सिगरेट से दूर रहें  ड्रग्स को ना कहें  अपना वजन कम करें गर्मी से बचें   तनाव से दूर रहें

 ज्यादा जानकारी के लिए स्पर्म की जांच कराये और योग्य डाक्टर से मिले 

स्पर्म व सेक्स सम्बन्धित इलाज संभव है .इसलिए बिना किसी देरी के डाक्टर से मिले और बेझिझक अपनी परेशानी बताये