उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे 2024
बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2024 :हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में मैं आपको उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बात करुँगी .अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना और जमा करना चाहते है तो आप इस पोस्ट पर बने रहे .क्योकि मैंने इस पोस्ट में बहुत ही आसान भाषा में उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने का तरीका बताया है .आप बड़ी आसानी से मात्र 2 मिनट में अपना बिजली बिल या लाइट बिल ऑनलाइन अपने मोबाइल पर निकाल सकते है .
बिजली बिल कैसे चेक करें मोबाइल से
बिजली बिल जानना हम सभी के लिए जरुरी है ,क्योकि अगर हम बिजली बिल की जानकारी नही करेंगे तो धीरे धीरे बिजली बिल बढ़ता जायेगा,फिर लास्ट में हमे एक साथ पूरे बिजली बिल को चुकाना मुश्किल हो जायेगा ,अगर हमे अपने बकाया बिजली बिल की जानकरी प्रत्येक महीने मिलती रहेगी तो हमे बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी .
आज भी कई घर परिवार ऐसे जिन्हें अपने बकाया बिजली बिल के बारे में जानकारी ही नही है ,कि उनका कितना बिजली बिल बकाया है तो ऐसे में आज का ये पोस्ट उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे या Bijli Bill Kaise Check Kare उन सभी के लिए उपयोगी साबित होगा .आज के इस पोस्ट से आप बिजली बिल से सम्बन्धित सभी जानकारी मिल जाएगी.
अपना बकाया बिजली बिल कैसे चेक करे उत्तर प्रदेश
दोस्तों फिलहाल मैंने इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बताया है ,लेकिन इस पोस्ट से आप किसी भी राज्य की बिजली बिल अपने मोबाइल पर निकाल सकते है इस पोस्ट से आप घर बैठे Uttar Pradesh Bijali Bill,Uttrakhnad Bijali,South Bihar Electricity Bill,Rajstahan electricity bill,राजस्थान, तेलंगाना, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & diu, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणांचल प्रदेश इत्यादि सभी राज्यों का बिजली बिल चेक कर सकते है .
भारत के सभी राज्य और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम
- आंध्र प्रदेश – APEPDCL, APNPDCL, APCPDCL
- आसाम – APDCL
- बिहार – North Bihar (NBPDCL) South Bihar(SBPDCL)
- चंडीगढ़ – Chandigarh electricity department
- छत्तीसगढ़ – CSPDCL
- दिल्ली – TATA power, BSES,
- गोवा – Goa electricity department
- गुजरात – DGVCL, PGVCL, UGVCL, MGVCL
- हरयाणा – DHBVN, UHBVN
- हिमांचल प्रदेश – HPSEB
- कर्णाटक – BESCOM, HESCOM, GESCOM
- केरला – KSEB
- मध्यप्रदेश – MPPKVVCL, MPMKVVCL,
- महाराष्ट्र – MAHADISCOM, SNDL Nagpur, Reliance Infrastructure, TATA Power Mumbai,
- मणिपुर – MSPDCL
- मेघालय – MEPDCL
- उड़ीसा – NESCO, WESCO, SOUTHCO
- पंजाब – PSPCL
- राजस्थान – JVVNL, AVVNL, JDVVNL
- सिक्किम – Energy & power department govt. of sikkim
- तमिलनाडु – TANGEDCO
- तेलंगाना – TSSPDCL
- उत्तर प्रदेश – UPPCL
- उत्तराखंड – UPCL
- पश्चिम बंगाल – CESC, WBSEDCL
इसे भी जाने :
- अपना राशन कार्ड कैसे देखें
- 70 साल बाद कुछ इस तरह दिखेंगे आपके आपके पसंदीदा एक्टर व एक्टर्स
- पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे
बिजली बिल चेक करने के लिए किन किन चीजो की जरूरत पड़ती है
- दोस्तों ध्यान दे हमे घर बैठे बिजली बिल चेक करने के लिए दो चीजो की आवश्कता होती है
- पहला एक Payment App जैसे कि Google Pay या Phone Pe और दूसरा बिजली Account id/Consumer Number
- अगर Consumer Number नही पता है तो यहाँ क्लिक करे
- अगर आपको अपना Consumer Number पता है तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सकते है और जमा भी कर सकते है
- Phone Pe या गूगल पे इसका इस्तेमाल कैसे करते है ये तो आप पहले से जानते होंगे
- क्योकि आज लगभग सभी लोग फ़ोन पे या गूगल पे अप्प का इस्तेमाल करते है
- फिलहाल मैंने यहाँ पर Phone Pe का इस्तेमाल करके बिजली बिल चेक व जमा करने का तरीका बताया है .
- अब चलिए जानते है बिजली Account Number के बारे में जिसके बिना आप बिजली बिल नही निकाल सकते .
बिजली Account Number क्या है ,इसे कैसे प्राप्त करे .
- बिजली Account id/Consumer Number बिजली उपभोक्ता को प्रदान किया जाने वाला एक यूनिक number होता है ,जिसकी सहयता से बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली चेक कर सकता है और ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी कर सकता है ,बिजली Account id/Consumer Number सामान्यता 12 से 14 अंको का होता है अब बात आती है बिजलीAccount id/Consumer Number कैसे पाए ?तो चलिए वो भी जान लेते है
- बिजलीAccount id/Consumer Number प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी बिजली केंद्र पर जाना होगा क्योकि इसके लिए अभी तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नही करायी गयी है .या फिर आप अपने बिजली कम्पनी के टोल फ्री कस्टमर केयर 1912 पर अपना कनेक्शन नंबर की जानकारी देकर बिजली Account id/Consumer Number के बारे पता कर सकते है ,अगर फिर भी नही बिजली Account Number नही प्राप्त होता तो आप नजदीकी बिजली केंद्र पर संपर्क करके अपना बिजली Account id/Consumer Number पता कर सकते है .
- बस आपको घर बैठे अपनी Electricity Bill Check करने के इन्ही दोनों की आवश्यकता थी पहला Paytm aap,और दूसरा बिजली Account Number ,दोनों हमे प्राप्त हो चुकी है ,अब चलिए जान लेते है घर बैठे बिजली बिल कैसे देखे ,बिजली बिल कैसे चेक करे
UPPCL: उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?
दोस्तों हम बिजली बिल चेक करने के लिए Phone Pe का Use करेंगे .जोकि मैंने पहले ही बताया है,दोस्तों चाहे Phone Pe,हो या गूगल पे या फिर Paytm सभी से बिजली बिल जमा करना या बिजली बिल का भुगतान करना आसान है
बस आपको एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है ,और उस पर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है .ध्यान रहे आपको उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है ,जो आपके बैंक से लिंक हो तभी आपका बैंक अकाउंट आपके Phone Pe से जुड़ पायेगा ,नही तो नही जुड़ पायेगा
- यहाँ पर मैं मानता हु आप Phone Pe मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टाल कर चुके है और अपना अकाउंट बना चुके है
- ध्यान दे (यदि आप सिर्फ बिजली बिल चेक करना चाहते है तो अकाउंट बनाने की जरुँरत नही है लेकिन अगर आपको ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट भी करना है तो आपको Phone Pe पर अकाउंट बनाना जरुरी है साथ ही UPI Id बनाकर बैंक अकाउंट से भी जोड़ ले )
- अब Phone Pe को ओपन कीजिये फिर Electricity के आप्शन पर टैप कीजिये
- इलेक्ट्रिसिटी आप्शन पर क्लिक करने के बाद देश भर में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट आपके सामने होगी
- आपको आपके क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी का चुनाव करना है
- कम्पनी का चुनाव करने के बाद आपको अपना Account Id/Consumer Number टाइप करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है
- अब बात आती है CA Number की कि CA number या Customer Id कैसे मिलेगा – यहाँ क्लिक करे
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही आपकी बिजली बिल की सारी डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगी
- कि आपका कितना बकाया बिजली बिल है
- अब अगर आपका बैंक आपके फ़ोन पे से जुड़ा है तो Pay Bill के आप्शन पर क्लिक करके भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर लीजिये
- दोस्तों इस तरह से आप किसी भी राज्य की बिजली बिल चेक व जमा कर सकते है फोन पे के माध्यम से
दोस्तों ये थी मोबाइल फ़ोन से उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में जानकारी .अगर इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते .है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे.अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.Thanks For Read !
COMMENTS