Bike Ka Challan Kaise Check Kare-गाड़ी का चालान कैसे चेक करे

Bike Ka Challan Kaise Check Kare-गाड़ी का चालान कैसे चेक करे

Bike Ka Challan Kaise Dekhe – बाइक का चालान कैसे चेक करे 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bike Ka Challan Kaise Check Kare :- नमस्कार दोस्तों ,आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Bike Ka Challan Kaise Check Kareगाड़ी का चालान कैसे चेक करें जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास भी कोई बाइक है तो आज का ये पोस्ट आप के लिए बहुत ही ख़ास है ,क्योकि हमे कभी न कभी इसके बारे जानने की जरुरत पड़ सकती है ,तो आज हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि Bike Ka Challan Kaise Check Kare,गाड़ी का चालान कैसे चेक करें तो दोस्तों चलिए जानते है कि Bike Ka Challan Kaise Check Kare

Bike Ka Challan Kaise Check Kare

Bike Ka Challan Kaise Check Kare

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि वर्तमान समय में यातायात नियमो को कितना कडा बना दिया है ,अगर आप कोई भी गलती करते है तो आपको अच्छा खाशा जुर्माना या पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है .ऐसे में हमे यातायात नियमो का पालन करना जरुरी हो जाता है .और करनी भी चहिये ये एक अच्छे नागरिक की पहचान है . तो चलिए जानते है कि Bike Ka Challan Kaise Dekhe 

ऐसे पता करे कि आपका बाइक का चालान हुआ है कि नही 

Bike Ka Challan Kaise Check Kare :- देश में ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हो गए हैं कि आप इन नियमों का उल्लंघन करके बच नहीं सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका चालान ऑनलाइन काट लिया जाता है. लेकिन कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान कटा है या नहीं. या फिर कहीं गलत चालान तो नहीं कट गया है. अगर आपको नहीं पता कि इसका कैसे पता लगाया जाए. तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते आप अपने E-Challan स्टेटस का पता कर सकते हैं.जिसके बारे में हम निचे विस्तार से बात करेंगे.

गाड़ी का चालान कैसे चेक करे-E Challan Status Kaise Pata Kare  

Bike Ka Challan Kaise Check Kare :- रोड पर बाइक या कार चलाते वक्त ट्रैफिक नियम टूटने पर आपके व्हीकल आपका चालान कट जाता है. कई बार इसकी जानकारी आपको लग जाती है तो, कई बार ई-चालान कट जाने के बाद भी पता नहीं चल पाता. हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह पता कर सकते हैं कि आपके व्हीकल चालान कटा या नहीं? आप घर बैठे अपने ई-चालान को कैसे भर सकते हैं? अगर ई-चालान नहीं भरा तो क्या होगा?

अक्सर चालान कटने की सूचना हमें बाइक रजिस्ट्रेशन के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस से मिल जाती है. कई बार नंबर बदलने, नंबर बंद होने या तकनीकी कारणों से ये मैसेज नहीं आता. ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर E-Challan स्टेटस पता कर सकते हैं.

Online E Challan Status Kaise Check Kare 

Bike Ka Challan Kaise Check Kare – दोस्तों आपकी गाडी का चालान हुआ है या नही ये जानना बहुत ही आसान है ,आप घर बड़ी आसानी से अपना E-Challan चेक कर सकते है और उसे Online जमा कर सकते है तो चलिये स्टेप By स्टेप जानते है कि Bike Ka Challan Kaise Check Kare,Gadi Ka Challan Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोल सकते हैं।
  • जिसके बाद आपको बाए ऊपर कोने में Online Service नाम का एक आप्शन दिखाई दे रहा होगा उस आप्शन में से आपको Check online Status आप्शन को चुनना होगा
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • आप चाहे तो उस पेज पर यहाँ पर भी क्लिक करके जा सकते है 
  • पेज ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह से उसका intarface दिखाई देगा
Bike Ka Challan Kaise Check Kare

Bike Ka Challan Kaise Check Kare

  • जहाँ पर आप तीन तरीके से अपना Challan Details निकाल सकते है
  • मैं यहाँ पर गाड़ी नंबर से चालान चेक करने का तरीका बता रहा हु तो Vehicle Number वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद आपको निचे कुछ और जानकारी देनी है जैसे कि आपकी गाड़ी का Chesis number या ingine number इसकी जानकारी आपको आपके गाड़ी के डॉक्यूमेंट में मिल जायेगी
Bike Ka Challan Kaise Check Kare

Bike Ka Challan Kaise Check Kare

  • चेसिस Number या Ingine Number में से किसी एक ही चीज की लास्ट 5 डिजिट की ही जानकारी देनी है
  • उसके बाद आपको Captcha Code डालकर Get Details के आप्शन पर क्लिक कर देना है .
  • जिसके बाद सबसे निचे अगर आपकी गाड़ी का Challan हुआ होगा तो उसकी डिटेल्स आ जायेगी ,और अगर नही हुआ होगा तो No Challan Found बताएगा .
  • दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे Online Challan Status Check कर सकते है ,और अगर आपका Challan हुआ है तो ऑनलाइन उसे जमा भी कर सकते है .
बाइक या गाड़ी का चालान कैसे जमा करे 

Bike Ka Challan Kaise Check Kare :- अगर आपका चालान कटा हुआ है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही E- Challan Pay कर सकते है ,इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है ,बस आपको ऊपर बताये गये तरीके आपको अपना E- Challan Status  चेक करना है ,अगर आपका चालान हुआ तो बस आपको Pay Now के बटन पर क्लिक करना है .

  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
  • इसके बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • फिर आपको ‘Next’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
    इसके बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन का पेज खुलकर सामने आ जाएगा.
  • इसके  बाद आपको ‘Proceed’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट करते ही आपका चालान जमा हो जाएगा.

दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन अपना  बाइक का चालान चेक कर सकते है और घर बैठे ऑनलाइन चालान जमा कर सकते है .आशा करता हु आपको ये पोस्ट Bike Ka Challan Kaise Check Kare पसंद आई होगी फिर भी अगर आपको कुछ सवाल पूछना है तो कमेंट कर सकते है हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद…!

 

COMMENTS