बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

बिना आधार नंबर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2022

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले,बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ,फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले,आधार कार्ड दोबारा कैसे पाए 

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले,जी हाँ दोस्तों बहुत से लोग ऐसे है जनका आधार कार्ड खो गया और उन्हें अपना Aadhar CarNumber भी याद नही .ऐसे में उन्हें Aadhar Card Download करने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है .तो आज का पोस्ट उन सभी लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है ,जिनका आधार कार्ड खो गया है और  उनको अपना आधार .कार्ड नंबर भी याद नही है .तो ऐसे में आधार कार्ड दोबारा कैसे प्राप्त करे .

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले

तो आज के पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले,बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे .

आधार कार्ड नंबर याद नही तो आधार कार्ड दोबारा कैसे पाए 

बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले :-ये सवाल आज बहुत से लोगो का है ,खासकर कुछ ऐसे लोग जो पढ़े लिखे कम होते है और वैसे भी बहुत से लोग जिनको अपना आधार कार्ड नंबर याद नही रहता है .ऐसे में आधार कार्ड खो जाता है तो आधार कार्ड इन्टरनेट से download करने में बहुत सारी समस्या आती है .अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना आधार कार्ड नंबर याद नही है तो आप इसे फिंगरप्रिंट के माध्यम से निकाल सकते है .जिसके बारे में मैंने आगे विस्तार से बताया है .कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

आधार कार्ड आज की तारीख में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना आपके कई काम अटक सकते हैं. बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. इसलिए आपको आधार से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात की जानकारी होनी चाहिए.

आज भी बहुत से लोगो के आधार में Mobile Number Link नही है ,जिसके बाद आधार कार्ड खोने पर उसे दोबारा प्राप्त करने में बहुत समस्या आती है ,लेकिन आज के पोस्ट से आप जान सकते है कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है .जिसका मात्र एक जरिया है ,फिंगरप्रिंट के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करना .तो चलिए जानते है कि फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड Download कैसे करे

नोट -अगर आपको अपना आधार कार्ड नंबर पता है तो इस तरह आप अपना आधार कार्ड अपने घर भी मंगवा सकते है 

बिना मोबाइल नंबर के Aadhaar Download करें 

1. सबसे आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा
2. होम पेज से ‘MY AADHAAR’ विकल्प पर क्लिक करें
3. इसके बाद ‘Order Aadhaar PVC Card’ के विकल्प पर क्लिक करें
4. फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर या अपना 16 डिजिट का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालना होगा
5. एक बार जब आप उस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो आपको सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा
6. मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ‘My Mobile number is not registered’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
7. फिर अपना alternative number या non-registered मोबाइल नंबर डालना होगा
8. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा
9. फिर OTP डालकर अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें
10. अब आपको भुगतान करने के विकल्प का चयन करना होगा और अब आपको पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए अपना डिजिटल हस्ताक्षर जमा करना होगा.

जब ये सबकुछ हो जाएगा तो आखिर में SMS के जरिए आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) मिलेगा. इसके जरिए आप अपने आधार का स्टेटस जान सकते हैं.

 

बिना आधार कार्ड नंबर के फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकले 

तो दोस्तों चलिए अब जानते है कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले, FingerPrint Se Aadhar Card Kaise Nikale .इसके लिए आपको अपने आस पास में स्थित जन सेवा केंद्र या CSC सेंटर जाना होगा .क्योकि FingerPrint Se Aadhar Card डाउनलोड करने की सुविधा या निकालने की सुविधा अभी केवल जन सेवा केंद्र के पास ही उपलब्ध है .

  • सबसे पहले आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर जायँ.
  • कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख ले.
  • आधार सेंटर ऑपरेटर को बोले फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल देने के लिए.
  • आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा उसे भर दे.
  • आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म-तिथि, एड्रेस आदि भर दे.
  • भरा हुवा आधार  फॉर्म जमा कर दें.
  • अब, आधार ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा.
  •  फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैचिंग किया जाता है.
  • जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जायेगा.
  • ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा.
  • बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दिया गया है.
  • इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा.
  • हो सकता है जन सेवा केंद्र संचालक आपसे 50 रूपये चार्ज करे .जबकि इसका चार्ज 30 रूपये ही है .

आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले,फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले ,फिर भी अगर आपको बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो पोस्ट के निचे कमेंट कर सकते है .जल्द ही आपके सवालो का जवाब दिया जाएगा .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद….!

COMMENTS