यूपी स्कालरशिप का पैसा कैसे चेक करे मोबाइल से
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें,यूपी स्कालरशिप का पैसा कैसे चेक करे, स्कालरशिप चेक करना है 2021 22 ,स्कालरशिप चेक करना है 2022,यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2021 22 कैसे चेक करे
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें :-नमस्कार दोस्तों ,आज हम जानेंगे कि मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें जी हाँ दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और घर बैठे जानना चाहते है कि मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें तो बड़ी आसानी से चेक कर सकते है कि आपको Scholarship मिली है या नही .या फिर आपको Scholarship मिलेगी भी या नही .
दोस्तों आपको बता दू ,यहाँ पर मैं उत्तर प्रदेश की स्कालरशिप के बारे में बात करेंगे .यानी अगर आप उत्तरप्रदेश में अध्ययनरत है तो आप बड़ी आसनी से UP Scholarship Payment,Status Check कर सकते है .तो बता दे इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छात्र छात्राओं के लिए Scholarship check करने उसका Payment Status चेक करने का तरीका बताएँगे .
यूपी स्कालरशिप कब तक आएगी 2022
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें :-दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि scholarship आपको तभी मिलती है ,जब आपका Scholarship Farm सभी स्तर की जांच में वेरीफाई हो जाता है .अगर वेरीफाई हो जाता है तो आप UP Scholarship पाने के पात्र है अन्यथा नही .
अब अगर स्कालरशिप मिलने की बात करे तो .यूपी सरकार दो किश्तों में आपको छात्रवृत्ति प्रदान करती है .आपको ये भी बता दे कि कुछ बच्चो स्कालरशिप की धनराशि उनके खाते में PFMS के माध्यम से ट्रान्सफर कर दी गयी है .
लेकिन कुछ छात्रो के जो प्रोफेशनल कोर्स कर रहे है जैसे कि B.ed,BTC,B Pharma इत्यादी इनको अभी तक स्कालरशिप नही मिली है .लेकिन जल्द ही इन सभी छात्रो के खातो में भी Scholarship का PFMS के माध्यम से ट्रान्सफर कर दिया जाएगा .
आपको ये भी बता दे ,समाज कल्याण 31 मार्च तक हर हाल में सभी बच्चो के Bank Account में पैसा ट्रान्सफर कर देती है .अगर वो स्कालरशिप पाने के पात्र है .इस तरह कह सकते है कि 31 मार्च तक आपको स्कालरशिप मिलने की पूरी संभावना है .
अगर किसी कारणवश आपको स्कालरशिप 31 मार्च तक नही मिलती तो हफ्ते 10 दिन का इन्तजार और करे ,आपको .ये भी बता ,स्कालरशिप विभाग आपके आधार कार्ड के माध्यम से ही आपको पैसा ट्रान्सफर करती है .तो अगर आपको स्कालरशिप चेक करना है तो जिस Bank account से आपका आधार कार्ड लिंक है .उसी खाते की जाँच करे .तो चलिए जानते है कि मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें
इसे भी जाने :-
- पीएम किसान बैलेंस चेक कैसे करे-पं किसान चेक बैलेंस आधार कार्ड
- WhatsApp Hack Kaise Kare 2022
- स्कालरशिप चेक करना है-तो ऐसे करे
UP Scholarship Status 2022 कैसे चेक करें
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें :- यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है .इसके लिए ऑफिसियल साईट पर कोई लिंक नही मिलेगी ,लेकिन इस पोस्ट पर दी गयी लिंक से आसानी से चेक कर सकते है .इसके लिए आपको सिर्फ अपना Registrtion Number और Date Of Birth की जरुरत पड़ती है .तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते है कि UP Scholarship Status 2021 22 कैसे चेक करे
- यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा –http://scholarship.up.gov.in/status2122.aspx
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा
- जहाँ पर आपकों अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सर्च करना होगा
- आप स्क्रीनशॉट देख सकते है .
- जैसे ही Search बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपका पूरा डाटा आ जाएगा .जिसमे देख सकते है आपके आवेदन की स्थिति क्या है (स्क्रीन शॉट देखे )
- यहाँ पर देख सकते ये आवेदन फ़ार्म हर स्तर से फारवर्ड और वेरीफाई हो चूका है .जल्द ही खाते में पैसा भेज दिया जाएगा .
- इस तरह से आप अपना आवेदन भी चेक कर सकते है .और जान सकते है आपका आवेदन फ़ार्म की स्थिति क्या है ?
- हो सकता हो आपके farm में कोई त्रुटि आ गयी हो .वो कुछ भी हो सकता है .तब बात आती है कि इसे कैसे ठीक करे .
स्कालरशिप नही आया तो क्या करे -फार्म गलती कैसे सुधारे
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें :- दोस्तों हो सकता है कि आपके Scholarship Status में कोई प्रॉब्लम दिखा रहा हो .जिसके चलते आपका स्कालरशिप न आ रहा हो तो इसके लिए आप ये कर सकते है .और अगर वास्तव में आप UP Scholarship पाने के पात्र है तो आपको निश्चित रूप से स्कालरशिप मिलेगी .
- अगर आपके फ़ार्म में कोई गड़बड़ी दिखा रहा है तो आप अपने कालेज संपर्क करे
- और अगर कालेज में बात न बने तो सीधा अपने जिला समाज कल्याण से संपर्क करे
- जिला समाज कल्याण में जाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखे जिसमे आप बताये कि आपके स्कालरशिप फार्म में क्या गड़बड़ी है
- आप एप्लीकेशन के साथ ,Appliction status Copy,आधार कार्ड ,और शैक्षिक दस्तावेज संलग्न करे
- उसके बाद आप अपने सम्बन्धित अधिकारी को एप्लीकेशन दे दे
- जिसे वो अधिकारी जांच करके ,अगर आपका डाटा सही पाया जाता है तो आपको स्कालरशिप मिल जायेगी .
आशा करता हु आपको ये पोस्ट “मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें “पसंद आई होगी ,अगर फिर भी आपको कोई प्रॉब्लम हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद
COMMENTS