Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye -अपने फोन में कैसे चलाएं 5G इन्टरनेट

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye -अपने फोन में कैसे चलाएं 5G इन्टरनेट

अपने फ़ोन में 5G इन्टरनेट कैसे चलाये ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye,फ़ोन में 5G इन्टरनेट कैसे चलाये,Mobile Par 5G Internet Kaise Chalaye,फ़ोन में 5G Net Setting कैसे करे,Mobile पर 5G सर्विस का इस्तेमाल कैसे करे

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye :- पीएम मोदी द्वारा लॉन्चिंग के बाद देश के 13 शहरों में 5जी की सर्विस शुरू हो गई है. ऐसे में आप भी जल्द ही इस हाइस्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग कर दी है. इसके साथ ही देश की टेलीकॉम कंपनियों ने भी जल्द ही भारत के प्रत्येक इलाकों में 5G नेटवर्क की शुरुआत कर दी है.

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye

                                                     Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye

इसके साथ ही लोगों के मन में बहुत सारे सवाल हैं कि  आखिर वे 5G का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे तो आज हम आपके कुछ सवाल का जवाब देंगे.Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye ,फ़ोन में 5G इन्टरनेट कैसे चलाये,Phone Me 5G Setting Kaise Kare,फ़ोन पर 5G Net Setting कैसे करे,Mobile पर 5G सर्विस का इस्तेमाल कैसे करे

कैसे जाने आपका फ़ोन 5G सपोर्ट करता है कि नही 

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye :- दोस्तों आपको बता दे कि अगर आप अपने फोन पर 5G Internet Service का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन हो। ऐसे यदि आपका फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है, तो आपको 10X स्पीड का अनुभव करने के लिए एक नया फ़ोन खरीदने की आवश्यकता होगी। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं एक खास तरीका जिसके जरिये आप पता लगा सकते हैं कि आपका 5G सपोर्ट करेगा या नहीं:

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye :-पिछले कुछ सालों से मोबाइल फोन निर्माता सबसे एडवांस स्मार्टफोन बनाने के लिए दौड़ रहे हैं। अमेरिका, जापान, चीन, कनाडा, भारत, यूके, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों ने 5G टेक्नोलॉजी को अपनाया है।

5G इंटरनेट 50Mbps से लेकर 1.8Gbps तक की तेज डाटा स्पीड प्रदान करने का दावा करता है। इस वर्ष तक, GSA की रिपोर्ट के अनुसार, 77 कमर्शियल 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं। इस सूची में वनप्लस, सैमसंग, टीसीएल, शाओमी, हुआवेई, ओप्पो, नोकिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

कैसे चेक करें की आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं?
Step 1: अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग ऐप पर जाएं

Step 2: ‘वाई-फाई और नेटवर्क’ ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 3: अब ‘सिम और नेटवर्क’ ऑप्शन पर क्लिक करें

Step 4: अब आप ‘Preferred network type’ ऑप्शन के तहत सभी टेक्नोलॉजी की एक लिस्ट देख पाएंगे

Step 5: यदि आपका फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के रूप में लिस्ट किया जाएगा।

दोस्तों इस तरह से आप जान सकते है कि आपका फ़ोन 5G Network सपोर्ट करता है कि नही .

फ़ोन पर 5G Network Setting कैसे करे 

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye :- दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि 5G Internet का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G मोबाइल फ़ोन का होना बहुत जरुरी है .तभी आप 5G इन्टरनेट सर्विस का लाभ उठा पायेंगे .

लेकिन इसके लिए भी आपको अपने 5G Mobile Phone पर 5G Network की Setting करनी होगी.तभी आप 5G Phone पर भी 5G Internet का लाभ उठा पाएंगे .तो चलिए जानते है कि Mobile Me 5G Setting Kaise Kare ,Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने  5G फ़ोन की Setting में जाना है .
  • इसके बाद Sim card & Mobile Networks में जाना है
  • फिर आपको वहा पर लगे Sim के आप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर आपको Preferred Network Type में जाना है
  • और वहा पर दिखाई दे रहे सबसे ऊपर वाले आप्शन जिसमे 5G/4G/3G/2G  ये सारे आप्शन दिखाई दे रहे उसको सेलेक्ट कर लेना है
  • बस आपका काम हो गया
  • दोस्तों इस तरह से आप अपने 5G फ़ोन पर 5G Setting कर सकते है .
  • जिसके बाद आपके एरिया में 5G नेटवर्क होगा तो अपने आप आपके  मोबाइल फ़ोन में 5G Network आ जाएगा .\
  • जिसके बाद आप 5G इन्टरनेट सर्विस का लाभ उठा पायेंगे.
5G Internet के क्या फायदे है ?

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye :- डिजिटल क्रांति का दौर चल रहा है. हम डिजिटल इंडिया की दिशा में काफी आगे बढ़ चुके हैं. बैंकिंग, शॉपिंग से लेकर ​एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर तक काफी कुछ इंटरनेट आधारित हो चुका है. ऐसे में 5G सेवा शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है. यह न केवल लोगों की लाइफ बहुत आसान कर देगा, बल्कि कम्यूनिकेशन और एंटरटेनमेंट की दुनिया में यह नई क्रांति लेकर आएगा.

  • बहुत तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी. मौजूदा 4G से करीब 10 गुना ज्यादा.
  • वॉट्सऐप या गूगल डुओ में वीडियो कॉल बिना रुके क्लियर हो पाएगी.
  • यूट्यूब या ओटीटी पर एचडी वीडियो बिना बफरिंग के चलेगा.
  • 10 से 20 सेकेंड में दो जीबी की मूवी डाउनलोड हो जाएगी.
  • बिना ड्राइवर वाली गाड़ी, ड्राइवरलेस मेट्रो का संचालन आसान होगा.
  • हेल्थ, होटल, हॉस्पिटैलिटी, साइंस में रोबोट का यूज करना आसान होगा.
  • एजुकेशन और हेल्थकेयर सेक्टर में सुविधाएं आसान हो जाएंगी.
  • एग्रीकल्चर सेक्टर में ड्रोन का इस्तेमाल और ज्यादा आसान हो जाएगा.
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर कनेक्ट करना आसान होगा.
  • वीडियो गेमिंग सेक्टर में 5G के आने से क्रांतिपूर्ण बदलाव होगा.
  • वर्चुअल रियलिटी की दुनिया रियलिटी के और करीब हो जाएगी.
क्या सॉफ्टवेयर अपडेट से आ सकता है 5G

जी नहीं, यदि आपका फोन 5G सपोर्ट नहीं करता हैं तो उसमें 5G किसी सॉफ्टवेयर की मदद से इन्सटॉल नहीं हो सकता है क्योंकि 5G फोन में हार्डवेयर के लिहाज से 5G बैंड्स की आवश्यकता होती है जो कि सॉफ्टवेयर द्वारा नहीं इन्सटॉल हो सकते हैं.

क्या 5G इस्तेमाल करने के लिए सिम बदलने की जरूरत होगी 

Phone Me 5G Internet Kaise Chalaye :- इस प्रश्न का जवाब सीधे तौर पर नहीं है. आप जैसे 3G से 4जी पर बिना सिम बदले शिफ्ट हुए थे. इसी तरह आपको 5G के इस्तेमाल के लिए आपको कोई सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी. यदि आपके फोन में 4G अच्छे से चलता है तो 5G अच्छे से ही चलेगी.

COMMENTS