पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त कब आएगी
पीएम किसान की 11वीं क़िस्त कब तक आएगी,पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं क़िस्त कब आएगी,PM Kisan 11th Installment Date,11वीं क़िस्त का पैसा कैसे देखे,ग्यारहवीं क़िस्त कब आएगी
पीएम किसान की 11वीं क़िस्त कब तक आएगी :- नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त कब तक आएगी ,जैसा कि आप सभी किसान भाई जानते ही होंगे कि पीएम किसान की दसवीं क़िस्त इस नए साल की शुरुआत यानि 1 जनवरी को ही किसानो के खाते में ट्रान्सफर कर दिया गया था .अब बारी है पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त की .
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इन्ही सब बातो की जानकारी देंगे कि पीएम किसान योजना कि 11 वीं क़िस्त कब तक आएगी ,पीएम किसान की ग्यारहवीं क़िस्त आपको मिलेगी कि नही . और जब मिल जाती है तो 11 वीं क़िस्त कैसे चेक करे आपको मिली है कि नही .
आज का ये पोस्ट इन्ही सब सवालो का जवाब दिया जाएगा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 क़िस्त कब आएगी |PM Kisan 11th Installment Date
पीएम किसान की 11वीं क़िस्त कब तक आएगी :-दोस्तों जैसा कि आप सब को पता होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किसान भाइयो की आय और किसान भाइयो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गयी थी .इस योजना के अनुसार किसान भाइयो को सीधे उनके खाते में प्रत्येक साल 4 – 4 महीने के अंतराल पर 2000 रूपये डीबीटी ( Direct Benefit Transfer ) कर जरिये भेजी जाती है .
अब बात करे अगली 2000 की क़िस्त यानी पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त तो वो भी जनवरी महीने के 4 महीने के अंतराल बाद यानी मई मे मिलने की संभावना है .हो सकता है चुनाव के चलते केंद्र सरकार 11 वीं क़िस्त का पैसा जल्दी ही भेज दे ,लेकिन संभावना यही है कि मई 2022 में ही आपको पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त मिल सकती है .
- अपना राशन कार्ड कैसे देखें-Apna Ration Card Kaise Dekhe
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
- WhatsApp Hack Kaise Kare 2022
जाने पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त का पैसा आपको मिलेगी कि नही
दोस्तों अब बात आती है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं क़िस्त किन किन लोगो को मिलेगी .तो आपको बता पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त का लाभ उन्ही किसानो को मिलेगा जिनका ऑनलाइन KYC कम्पलीट है .यानि जिसके भी PM Kisan खाते से Aadhar Card और Mobile Number लिंक है .उन्ही को Pm Kisan Yojna 11 Installment का लाभ मिलेगा .ये तो बात हो गयी कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली 2000 क़िस्त किस किस को मिलेगा .
अब बात आती है कि पीएम किसान योजना में आपका आधार और मोबाइल नंबर लिंक है या नही तो इसके पीएम किसान योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना होगा पीएम किसान की 11वीं क़िस्त कब तक आएगी
पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त का पेमेंट स्टेटस कैसे देखे
दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि पीएम किसान खाते में आपकी कोई गड़बड़ी तो नही या फिर चेक करना चाहते है कि आपको अब तक PM KIsan Samman Nidhi Yojna की कितनी किस्ते मिली है तो आपको Pm Kisan Yojna का Beneficiary Status Check करना होगा .तभी आप सारी चीजे आसानी से चेक कर सकते है .
दोस्तों आपको बता दे Beneficiary Status चेक करके आप अपना पीएम किसान का बैंक अकाउंट नंबर,आधार कार्ड लिंक,मोबाइल नंबर लिंक और क़िस्त सब कुछ चेक कर सकते है .तो चलिए जानते है कि पीएम किसान योजना की कोई भी क़िस्त कैसे चेक करे या बेनेफिसिअरी स्टेटस कैसे देखे .
पीएम किसान की 11वीं क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे आया कि नही
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि पीएम किसान योजना की 11 क़िस्त का पैसा अभी मई में आयेगा .लेकिन जब भी आएगा तो कैसे पता करे कि पीएम किसान की 11वीं क़िस्त का पैसा आया कि नही या अब तक आपको कितनी किस्ते मिली है .तो इस पोस्ट में बताये गए तरीके से स्टेप by स्टेप चेक कर सकते है .तो चलिए जानते है कि कोई भी क़िस्त कैसे चेक करे
दोस्तों आपको पीएम किसान की सभी जानकारी के लिए PM Kisan Beneficiary Status चेक करना होगा,जिसकी जानकारी मैंने स्टेप By स्टेप बताया है .आप इस तरह से सभी जानकारी चेक कर सकते है
- सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner‘ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
- सभी किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
COMMENTS