PM Kisani Yojana 8 Kist Kaise Check Kare
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8 Kist Check,पीएम किसान की 8वीं क़िस्त कैसे चेक करे,आठवी क़िस्त कैसे देखे,पीएम किसान की 8 क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे
नमस्कार दोस्तों ,आज हम जानेंगे कि PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8 Kist Check कैसे करे ,या PM Kisan Samman Nidhi Yojana की कोई भी क़िस्त कैसे चेक करे ,अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है ,और जानना चाहते है कि अब तक आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की कितनी क़िस्त मिली है .तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े .इसमें आपको पीएम किसान योजना की कोई भी क़िस्त कैसे चेक करे के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी .
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8 Kist Check Kaise Kare
दोस्तों आपको बता दे , जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से ही इस योजना से जुड़े है उनको पीएम किसान योजना कि अब तक 10 क़िस्त मिल चुकी है ,अब उन किसान भाइयो को पीएम किसान की अगली क़िस्त यानी 11 वीं क़िस्त का इन्तजार है ,और जो किसान भाई इस योजना से बाद में जुड़े है उनको अभी 1 क़िस्त,2 क़िस्त या 8 क़िस्त ,9 क़िस्त इस तरह की किस्ते मिल रही है .तो अगर आप भी जानना चाहते है कि अब तक आपको कितनी बार क़िस्त मिली है तो इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते है .
आपको ये भी बता दे अब क़िस्त जो किसान भाइयो को मिलेगी वो पीएम किसान की 11 क़िस्त होगी,लेकिन कुछ किसानो के लिए जो इस योजना से बाद में जुड़े है उनके लिए ये 8 वीं क़िस्त,9 वीं क़िस्त,10 वीं क़िस्त या फिर 11 वीं क़िस्त होगी .
पीएम किसान की 8 क़िस्त ,9 क़िस्त,10 क़िस्त.11 क़िस्त कैसे चेक करे
दोस्तों आपको कोई भी क़िस्त चेक करनी हो तो आपको PM Kisan का Beneficiary Status Check करना होगा ,जिसके बाद आप जान सकेंगे कि अब तक आपको सरकार की तरफ से कितनी किस्ते मिली है .वो चाहे आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8 Kist Check करना हो,या 9 क़िस्त ,या फिर 10 या 11 क़िस्त ,सभी किस्तों का चेक करने का तरीका एक ही है .जिसके बारे में मैंने आगे बताया है .
पीएम किसान योजना की 11 वीं क़िस्त कब तक आएगी
जैसे कि हम सभी जानते है कि सभी किसान भाइयो को पीएम किसान योजना की 10 वीं क़िस्त का लाभ मिल चूका है,जोकि नए साल की शुरुआत में किसानो के खाते में DBT (Direct Benefit Transfer ) के माध्यम से ट्रान्सफर किया गया. अब सभी किसान भाइयो को पीएम किसान की अगली क़िस्त यानी ग्यारहवीं क़िस्त का बेसब्री से इन्तजार है .तो आज के इस पोस्ट में हम इन्ही सब सवालो का जवाब जानेंगे कि पीएम किसान की अगली क़िस्त का पैसा कब तक आएगा खाते में .और किन किन किसान भाइयो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11 वीं क़िस्त का लाभ मिलेगा.
पीएम किसान योजना की कोई भी क़िस्त कैसे देखे
दोस्तों पीएम किसान योजना की कोई भी क़िस्त चेक करने के लिए आपको PM Kisan Beneficiary Status Check करना होगा .अगर उसमे कोई प्रॉब्लम नही है तो आपको पीएम किसान की अगली क़िस्त जरुर मिलेगी . जो आपके लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8 Kist Check या 11 क़िस्त कुछ भी हो सकती है .
तो चलिए जानते है अब तक कितनी किस्ते मिली है .इस सभी की जानकारी का पता ऐसे लगा सकते है ,जिसके बारे में मैंने निचे स्टेप By स्टेप बताया है .
- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
- सभी किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
दोस्तों इस तरह से आप जान सकते है आपको पीएम किसान की 8 क़िस्त,9 क़िस्त ,10 क़िस्त , 11वीं क़िस्त मिलेगी या नही, या आपको अब तक कितनी किस्ते मिली है .
आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद……….!
COMMENTS