पीएम किसान योजना के पैसे कैसे चेक करे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें,पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे,पीएम किसान योजना का बैलेंस कैसे चेक करें,पीएम किसान योजना का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे
सभी किसान भाइयो का Priyanews.in पर स्वागत है,अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है और चेक करना चाहते है कि आपका पीएम किसान योजना का पैसा आया कि नही या फिर आपको पीएम किसान योजना की कौन सी क़िस्त मिली है तो आज का ये पोस्ट इसी के बारे में है ,आज के इस पोस्ट में हम आपको पीएम किसान योजना से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें,पीएम किसान योजना पेमेंट स्टेट्स कैसे चेक करे ,PM Kisan Yojana Balance कैसे चेक करे ,सभी के बारे में पूरी विस्तार से जानकरी दी जायेगी .
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?पूरी जानकारी
मोदी सरकार ने देश के किसानो के आर्थिक सुधार के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई , इस योजना का के अंतर्गत देश के करोडो किसानो 6000 रूपये सालाना प्रदान किये जाते है ,ताकि किसान अपनी जीविका और खेती किसानी के लिए खाद ,बीज खरीद सके .अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, और इस योजना का लाभ लेना चाहते है |तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ,इसके लिए बस आपको अपना आधार कार्ड ,भुलेख,बैंक पास बुक और फोटो व मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है .जिसके सरकार आपका एप्लीकेशन स्वीकार करके आपके बैंक खाते में हर तीसरे महीने 2000 रूपये ट्रान्सफर कर देगी .
अगर आपने पहले ही आवेदन कर दिया है और चेक करना चाहते है कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही ,या फिर आपको PM Kisan Yojna का पैसा मिला है या नही तो आप निचे बताये गए तरीके से चेक कर सकते है .
- उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे
- पीएम किसान योजना की सातवी क़िस्त कब आएगी
- अपना राशन कार्ड कैसे देखें-Apna Ration Card Kaise Dekhe
पीएम किसान योजना का बैलेंस कैसे चेक करे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ,पीएम किसान योजना Payment Status कैसे देखे दोनों एक ही बात है ,तो चलिए स्टेप By स्टेप सीख लेते है कि पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे ,
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा चेक करने या PM Kisan Yojana Payment Satatus Check करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Yojana Portal-https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा
-
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पैसा चेक करने या PM Kisan Yojana Payment Satatus Check करने के लिए सबसे पहले आपको PM Kisan Yojana Portal-https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- फिर आपको वहां पर दायें साइड पर आपको Former Corner वाले आप्शन में Beneficiary Status को पर क्लिक करना होगा
- आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जा कर चेक कर सकते है (लेकिन जाने से पहले से पूरा पढ़ ले वेबसाइट पर जाने के बाद कैसे क्या करना है )
- Pm Kisan List Beneficiary Status पर जाने के बाद एक नया वेबपेज खोला जाएगा।
- किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए आप को आधार नंबर, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक को चुनना होगा .
- आप Account Number से चेक करे तो ज्यादा अच्छा होगा
अगर उससे आपको डाटा नही मिल रहा है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करके चेक कर सकते है - विवरण दर्ज करने के बाद, “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
- अब, कुछ सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस 2020 को आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक कर पायेंगे (स्क्रीनशॉट देखे )
- आप देखेंगे अगर आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची है इसके साथ उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा
- यहाँ पर इनको पांच किस्त मिल चुकी है
पीएम किसान योजना की क़िस्त नही मिल रही है तो क्या करे
दोस्तों अगर आपको पीएम किसान योजना चौथी क़िस्त नही मिली या फिर कोई क़िस्त नही मिल तो इसके निम्न कारण हो सकते है ,जिसके समाधान के लिए आप नजदीकी जनसेवा केंद्र ,CSC Center ,या फिर अपने ब्लाक से संपर्क कर सकते है .आप चाहे तो पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर -1800115526,155261 पर संपर्क कर सकते है
- किसान द्वारा बैंक अकाउंट अथवा Ifsc Code की गलत जानकरी प्रदान करना
- खतौनी,गाटा संख्या की गलत जानकरी देना
- बैंक अकाउंट नाम और आधार कार्ड नाम का मिलान न होना
- आधार कार्ड से जुडी समस्या चेक करने के लिए –यहाँ पर क्लिक करे
- आधार नंबर की गलत जानकारी देना
- आवेदन करते समय गलत जानकारी देना
- किसान की उम्र 18 से कम होना
आशा है कि आपको ये जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करे,पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे, पीएम किसान योजना का बैलेंस कैसे चेक करे पसंद आई होगी ,अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका शुक्रिया !
COMMENTS (1)
[…] पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे […]