सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें – वृद्धा,विधवा,विकलांग पेंशन लिस्ट 2024

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें – वृद्धा,विधवा,विकलांग पेंशन लिस्ट 2024

यूपी सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें,यूपी विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना,निराश्रित महिला पेंशन लिस्ट या पैसा कैसे चेक करे,विधवा पेंशन का पैसा कैसे चेक करे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

                                सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

अगर आपके घर परिवार में कोई यूपी विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना इनमे से कोई भी पेंशन की पात्र लिस्ट में शामिल है ,और आप घर बैठे उसका पेंशन का पैसा चेक करना चाहते है .कि खाते में पैसा पंहुचा की नही .तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है .जिसके बाद आप घर बैठे यूपी सामाजिक सुरक्षा पेंशन  जैसे कि विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन आसानी से अपने मोबाइल पर चेक कर सकते है .

निराश्रित महिला पेंशन लिस्ट या पैसा कैसे चेक करे 

यूपी सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें :आज चाहे उत्तर प्रदेश हो ,बिहार हो ,या फिर राजस्थान हो ,सभी  राज्य अपने राज्य के वृद्धजन,दिव्यांग,निराश्रित महिला न नागरिको को उनका गुजर बसर करने के लिए प्रत्येक माह उन्हें वृद्धा पेंशन प्रदान करती है,वृद्धा पेंशन की राशि अलग अलग राज्यों में अलग अलग  है ,अगर मैं उत्तर प्रदेश राज्य की बात करू तो यहाँ पर वृद्ध जनो का हर माह 500 रूपये मासिक पेंशन के रूप में प्रदान किये जाते है .जो प्रत्येक तीन महीने बाद उनके खाते में भेजे जाती है .

तो आज के इस पोस्ट में हम यूपी सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें के बारे में बात करेंगे  जिसे हम वृद्धा,विधवा,विकलांग पेंशन के भी नाम से जानते है .तो चलिए जानते कि वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें खाते में आया कि नही .

विधवा पेंशन का पैसा कैसे चेक करे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें :- दोस्तों आज के पोस्ट में जो तरीका बताने वाला हु उससे आप एक ही जगह सभी पेंशन,जैसे कि विधवा,विकलांग,निराश्रित महिला पेंशन,कुष्ठावस्था पेंशन इत्यादि सभी एक जगह बैठे अपने मोबाइल पर आसानी से चेक कर सकते है .आपको बता दे  कि पेंशन चेक करने का तरीका सभी राज्यों का एक ही है ,बस पेंशन चेक करने की साईट अलग अलग है .

बस आपको अपने राज्य की ऑफिसियल साईट पर जाना है .फिर आपको वृद्धा वस्था पेंशन के आप्शन का चुनाव करना है ,उसके बाद अपना जिला ,ग्राम पंचायत ,फिर गाँव का नाम स्टेप by स्टेप चुनना है ,आप देखेंगे आपके वृद्धा पेंशन की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगी .फिलहाल मैं यहाँ पर उत्तर प्रदेश राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन चेक करने के तरीके को बता रहा हु .इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी राज्य के वृद्धा पेंशन का पैसा चेक कर सकते है .

विकलांग पेंशन लिस्ट या पैसा कैसे चेक करे

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें :- अगर आप उत्तर प्रदेश के है और विकलांग व्यक्ति है तो राज्य द्वारा आपको विकलांग पेंशन भी दी जाती होगी . आप जानते होंगे राज्य हर तीसरे महीने पर विकलांग व्यक्ति के खाते में 500 रूपये/माह के हिसाब से 1500 रूपये उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करती है .अब बात आती है कि आपको विकलांग पेंशन मिली कि नही इसकी जानकारी कैसे करे ,तो आपको बता दे ये बहुत ही आसान है ,बस आपको कुछ स्टेप फालो करने है .आपको आपके पेंशन की जानकारी  मिल  जायेगी .

सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पैसा कैसे चेक करे -विकलांग विधवा वृद्धा निराश्रित महिला पेंशन

विकलांग विधवा वृद्धा निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन कोई भी पेंशन चेक करना हो ,वो बड़ी आसानी से चेक कर सकते है .तो चलिए अब उसके बारे में स्टेप by स्टेप जान लेते है .यहाँ पर मान लेते है आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन में दिव्यांग या विकलांग पेंशन का विवरण चेक करना है .जिस तरह से आप विकलांग पेंशन का पैसा या लिस्ट चेक करेंगे उसी तरह से बाकी पेंशन का पैसा चेक कर सकते है .

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें:-उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन लिस्ट 2022 2023 देखने के लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार की offcial साईट http://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा वहा पर आपको जिस भी केटेगरी की पेंशन लिस्ट देखना चाहते है .उस पर क्लिक करे जैसे मुझे दिव्यांग पेंशन देखना है तो मैं  यहाँ पर  दिव्यांग पेंशन (विकलांग पेंशन ) व कुष्ठावस्था पेंशन पर क्लिक करता हु .
सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको अपना जिला चुनना है .जैसे मैंने उदाहरण के तौर  यहाँ पर Ambedkar Nagar  चुना है .

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर अगर आप शहरी क्षेत्र है तो शहरी क्षेत्र के नगर निकायवार के चेत्र को चुनेंगे लेकिन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र – विकासखण्ड में निवास करते है तो अआप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास खंड को चुनेंगे .जैसे मै यहाँ उदाहरण के तौर पर katehari को चुन रहा हु .

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

                 सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें

  • विकासखंड को चुनने के बाद अब आपको यहाँ पर अपना ग्राम पंचायत चुनना है जैसे मैंने Annvan  चुना है .
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपको उस ग्राम पंचायत में आने वाले अपने गाँव को Choose करना है .गाँव पर क्लिक करते है आपके गाँव की दिव्यांग पेंशन लिस्ट आपके सामने होगी उसमे आप लास्ट कालम मे जिसकी भी विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक  करना चाहते  है चेक कर सकते है .

दोस्तों इस तरह से आप विधवा,विकलांग,निराश्रित महिला पेंशन,दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन का पैसा चेक कर सकते है .आशा करता हु आपको ये पोस्ट सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें पसंद आई होगी .फिर भी अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकती है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …..!

COMMENTS