पीएम किसान की 12वीं क़िस्त कब आएगी
12 किस्त कब आएगी 2022,PM Kisan Ki 12 viin Kist Kab Aayegi,PM Kisan 12 Installment Date,पीएम किसान की 12वीं क़िस्त कब आएगी 2022
12 किस्त कब आएगी 2022 :-आज हम जानेंगे कि पीएम किसान की 12वीं क़िस्त कब आएगी 2022,बारहवीं क़िस्त का पैसा कब तक आएगा खाते में .पीएम किसान सम्मान निधि योजना से हर साल लाखों किसान लाभान्वित होते हैं. केंद्र सरकार जल्द ही अगली किस्त के पैसे जारी करने वाली है. अगर आप चाहते हैं कि 12वीं किस्त के पैसे बिना किसी रुकावट के खाते में आ जाएं, तो इसके लिए आप जल्द से जल्द यह काम कर लें.
12वीं क़िस्त कब तक आएगी 2022
12 किस्त कब आएगी 2022 :- जैसा कि पहले जानते है किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त के पैसे आ चुके हैं. अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. ऐसे में हम बता दें कि जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त (PM Kisan Yojana 12th Stalment) की रकम आ जाएगी. दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार साल में तीन बार किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत रकम मुहैया कराती है. सरकार तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है.
पीएम किसान की 12 वीं क़िस्त का पैसा कब मिलेगा
12 किस्त कब आएगी 2022 :-किसानों को केन्द्र सरकार की ओर से साल में तीन बार सम्मान निधि मिलती है. केन्द्र सरकार किसानों को पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई के बीत जारी करती है. वहीं, किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच जारी करती है. इसी तरह तीसरी किस्त सरकार 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी करती है. ऐसे में सरकार ने 11वीं किस्त जारी कर दिया है. अब अगस्त से लेकर नवंबर के बीच 12वीं किस्त जारी हो सकती है.
- ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें -किसान का पैसा कैसे चेक करे
- Aadhar Card Ki Photo Kaise Change Kare-आधार कार्ड की फोटो कैसे बदले
पीएम किसान 12वीं क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे
12 किस्त कब आएगी 2022 :-अगर सरकार पीएम किसान की 12 वीं क़िस्त का पैसा भेज देती है तो बड़ी आसानी से घर बैठे चेक भी कर सकते है .आप स्टेप By स्टेप सीख सकते है .
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें,12 किस्त कब आएगी 2022,पीएम किसान योजना Payment Status कैसे देखे दोनों एक ही बात है ,तो चलिए स्टेप By स्टेप सीख लेते है कि पीएम किसान योजना का क़िस्त कैसे चेक करे .
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिसियल साईट –Pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- फिर आपको Farmer Corner की बॉक्स में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
- जहा पर आपको Search By में अपना PM Registration Number या Mobile Number को सेलेक्ट करना है )
- आप Mobile Number सेलेक्ट करे तो ज्यादा अच्छा है (क्योकि Register Number शायद पता न हो )
- आपको अपना Mobile Number और Captcha Code भरना होगा
- फिर Get Mobile OTP पर क्लिक करना होगा .जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर OTP जाएगा .
- जिसे आपको उसी पेज के OTP वाले Box में डालना होगा
- उसके बाद GET Data के आप्शन पर क्लिक करेंगे
- आप देखेंगे के आपके सामने आपकी सारी Details आ जायेगी .जिसमे आपको कब कब कितनी बार पीएम किसान योजना की क़िस्त मिली है आसानी से चेक कर सकते है .
- आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी .आपको Register Number या मोबाइल नंबर से Payment Status की जानकारी कैसे निकाले पता चल गया होगा
दोस्तों इस तरह आप अपना पीएम किसान पंजीकरण नंबर पता कर सकते है .और साथ ही Payment Status भी पता कर सकते है .
- आप देखेंगे अगर आपके खाते में कितनी क़िस्त पहुची है इसके साथ उसकी पूरी डिटेल्स दी रहेगी ,जैसे कि Credit Date,UTR No.साथ ही लिखा रहेगा
- यहाँ पर इनको 10 किस्त मिल चुकी है
पीएम की 12 वीं क़िस्त पाने के लिए E KYC जरुरी
12 किस्त कब आएगी 2022 :-अगली किस्त के लिए ई-केवाईसी अपडेट जरूरी: किसान सम्मान निधि के लाभुकों में अगर आपका भी नाम है तो केंद्र सरकार (Central Government) की राशि पाने के लिए आप ई-केवाईसी (eKYC) को अपडेट जरूर कर लें. आपके खाते में योजना के पैसे आए इसके लिए आपको 31 जुलाई 2022 से पहले अपनी ई-केवाईसी (eKYC) करवानी होगी. अगर आपने समय रहते इसे नहीं किया तो आपका पैसा अटक भी सकता है. ई-केवाईसी (eKYC) अपडेशन की पूरी जानकारी पीएम किसान पोर्टल (pm kisan.gov.in) पर दी गई है.
COMMENTS (2)
Sir meri abhi 11kist nahi aayi hai plese help.
sir aag gyi hogi dobaara check kare