बिजली का बिल चेक करना है -तो ऐसे करे चेक
बिजली का बिल देखना है तो ऐसे देखे,बिजली का बिल ऐसे करे चेक,UP बिजली बिल,बिजली बिल कैसे चेक करे,ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करे
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी घर बैठे अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते Online Bijli Bill Kaise Check Kare .दोस्तों आपको बता दे ,ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के बहुत सारे तरीके है ,जिसमे एक ऑफलाइन तरीका और ऑनलाइन तरीका भी है ,अब बात आती ‘है ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की तो ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने और जमा करने के भी बहुत सारे ‘तरीके है ,लेकिन मैं यहाँ पर वही तरीका बताऊंगा जिससे आप घर बैठे आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है .
लाइट बिल चेक करना है तो इस तरह करे
दोस्तों जैसा कि आपको पहले ही बताया कि बिजली बिल के बारे में जानने या चेक करने के बहुत सारे तरीके है ,जिसमे अगर हम Online Bijli Bill Check करने के बारे में बात करे तो ऑनलाइन भी बिजली बिल देखने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है तो चलिए जानते है कि बिजली बिल कैसे चेक करते है ,लेकिन दोस्तों आपको बता दे बिजली बिल चेक करने के लिए क्या क्या चीजो की जरूरत पड़ती है
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए किस चीज जरुरत पड़ती है ?
दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि Online Electricity Bill Check करना बेहद आसान है ,लेकिन आपको बता दे Online बिजली बिल निकालने के लिए ,चेक करने के लिए आपको अपने बिजली कनेक्शन से सम्बन्धित Consumer Number पता होना जरुरी है
दोस्तों आपको बता दे प्रत्येक राज्य में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए व जमा करने के लिए आपको अपना Consumer Number (उपभोक्ता क्रमांक ) पता होना जरुरी होता है .तभी आप बिजली बिल चेक कर पायेंगे अन्यथा नही .
दोस्तों आपको बता दे कि Consumer number को अलग अलग राज्य में अलग अलग नाम से जानते है ,जैसे कि उत्तर प्रदेश में account number,कर्नाटक में K Number ,और किसी किसी राज्य में CA Number के नाम से जानते है ,
अब अगर आपके पहले से Consumer Number,Account Number,Ca Number उपलब्ध है तो आप बड़ी आसानी से Online Electricity Bill निकाल सकते है ,अन्यथा आपको पहले अपना Consumer Number पता करना होगा ,तभी आप घर बैठे बिजली बिल निकाल पायेंगे .तो चलिए जान लेते है बिजली Consumer Number की जानकारी कैसे करे
- Girlfriend Ka Whatsapp Hack Kaise Kare
- Private Number Se Call Kaise Karen Techfinz
- पीएम किसान बैलेंस चेक कैसे करे
बिजली Consumer number कैसे पता करे
- अगर आपके घर बिजली मीटर लगा है तो हो सकता है हर महीने कोई बिजली मीटर से बिजली बिल निकालने आता होगा ,बिजली मीटर से बिजली बिल निकालने के बाद आपको जो रसीद देता है उसमे Consumer Number ,A ccount Number या CA Number की जानकारी दी रहती है ,आप उस रसीद में देख सकते है आपका Consumer Number क्या है .
- अगर आपके पास पुराना बिजली बिल है अगर उसमे Consumer Number दिया होगा ,अगर नही दिया होता है तो आप उस बिजली बिल को नजदीकी बिजली उपकेन्द्र पर जाकर अपना Consumer Number या Account Number या फिर consumer Id पता कर सकते है
- अगर आपके पास न कोई पुराना बिजली बिल और न ही और कोई कागज़ तो आप अपने घर में लगे मीटर का मीटर नंबर नोट करके नजदीकी बिजली केंद्र पर जाकर अपना पूरा पता और डिटेल्स देकर उसे अपने घर में लगे Meter Number की जानकारी दीजिये ,वो अधिकारी आपको आपका Consumer Number,या CA Number,अकाउंट नंबर या फिर Consumer Id की जानकारी प्रदान कर देगा
- आप चाहे तो 1912 बिजली customer care number पर भी कॉल करके अपना Consumer Number या अकाउंट नंबर और बिजली बिल की जानकारी ले सकते है .
- तो चलिए दोस्तों अब जानते है कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे निकालते है
फ़ोन पे से बिजली बिल कैसे भरे -Phone Pe से बिजली बिल चेक व भुगतान करना
दोस्तों चाहे Phone Pe,हो या गूगल पे या फिर Paytm सभी से बिजली बिल जमा करना या बिजली बिल का भुगतान करना आसान है ,बस आपको एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है ,और उस पर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है ,ध्यान रहे आपको उसी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना है ,जो आपके बैंक से लिंक हो तभी आपका बैंक अकाउंट आपके Phone Pe से जुड़ पायेगा ,नही तो नही जुड़ पायेगा
- यहाँ पर मैं मानता हु आप Phone Pe मोबाइल एप्लीकेशन मोबाइल में इंस्टाल कर चुके है और अपना अकाउंट बना चुके है
- ध्यान दे (यदि आप सिर्फ बिजली बिल चेक करना चाहते है तो अकाउंट बनाने की जरुँरत नही है लेकिन अगर आपको ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट भी करना है तो आपको Phone Pe पर अकाउंट बनाना जरुरी है साथ ही UPI Id बनकर बैंक अकाउंट से भी जोड़ ले )
- अब Phone Pe को ओपन कीजिये फिर Electricity के आप्शन पर टैप कीजिये
- इलेक्ट्रिसिटी आप्शन पर क्लिक करने के बाद देश भर में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट आपके सामने होगी
- आपको आपके क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी का चुनाव करना है
- कम्पनी का चुनाव करने के बाद आपको अपना Account Id/Consumer Number टाइप करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है
- अब बात आती है CA Number की कि CA number या Customer Id कैसे मिलेगा –इसके लिए यहाँ क्लिक करे
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करते ही आपकी बिजली बिल की सारी डिटेल्स आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगी
- कि आपका कितना बकाया बिजली बिल है
- अब अगर आपका बैंक आपके फ़ोन पे से जुड़ा है तो Pay Bill के आप्शन पर क्लिक करके भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर लीजिये
- दोस्तों इस तरह से आप किसी भी राज्य की बिजली बिल चेक व जमा कर सकते है फोन पे के माध्यम से
गूगल पे से बिजली बिल चेक व जमा करे
अगर आपने गूगल पे पर अकाउंट बना लिया है तो अब गूगल पे से बिजली बिल चेक करना और जमा करना बड़ी आसानी से कर सकते है ,चलिए जानते है कैसे –
- इसके लिए आपको Google Pay App को ओपन करना है इसके बाद आपको New वाले आप्शन पर टैप करना है
- New आप्शन पर टैप करने के बाद आपके सामने कई सारे पेमेंट के आप्शन खुल जायेंगे ,जैसे कि Mobile Recharge ,Bill Payment,Bank Transfer Etc इनमे से हमे अपना बिजली बिल जमा करना है तो तो हम Bill Payment का चुनाव करेंगे
- Bill Payment के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट खुलेगी जहाँ पर आपको Electricity को चुनना है
- अब Electricity पर क्लिक करने के बाद आपको अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी का चुनाव करना है
- जैसे कि मेरे क्षेत्र में UPPCl बिजली बिल सप्लाई करती है तो मैंने यहाँ पर Uppcl Rural Electricity को चुना है
- इसी तरह आपको अपने क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी का चुनाव करना है
- इसके बाद आपको अगले पेज पर Get Started पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना Consumer Number/Account Number और account name में कोई भी नाम देना है
- उसके बाद निचे दाए साइड कोने पर बने तीर के निशान पर क्लिक कर देना है
- उसके बाद Link Account पर क्लिक कर देना है
- आप देखेंगे आपके सामने आपके बकाया बिजली बिल की जानकारी मिल जायेगी
- अब Google Pay Se Bijli Bill Jama करना चाहते है .तो Pay Bill के आप्शन पर क्लिक करे
- उसके बाद Procced To Pay पर क्लिक करना Electricity Payment की प्रक्रिया को पूरा कर लीजिये .
दोस्तों आशा करता हु आपको Phone Pe याGoogle Pay Se Electricity Bill Check व Payment Kaise Kare पता चल गया होगा ,फिर भी आपको बिजली बिल चेक करने या फिर जमा करने में कोई प्रोब्लेम्स आती है तो कमेंट कर सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद !
COMMENTS