फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले-FingerPrint Aadhar Card Download

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले-FingerPrint Aadhar Card Download

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2024

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले,फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे,Fingerprint Se Aadhar Card Kaise Nikale 204 ,आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट कैसे अपडेट करें,नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है,बिना नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले,Aadhar Card Fingerprint Check Online

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले

                                                          फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे कि फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले .अगर आपका भी आधार कार्ड खो गया ,और आपके  आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल सकते है .तो आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे कि  आप फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले .इतना ही नही आधार कार्ड से सम्बन्धित और भी बहुत कुछ जानकारी प्राप्त करेंगे .जो आपके बहुत काम आने वाली है .

फिंगरप्रिंट से बिना नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले ?

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले :-दोस्तों बहुत से मेरे भाई जो कम पढ़े लिखे उनको अपना आधार नंबर याद नही होता है ,ऐसे में आधार कार्ड खो जाता है तो सबसे ज्यादा परेशानी इन्ही लोगो को होती है तो ऐसे में लोग जानना चाहते  है कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले ,

तो दोस्तों आपको बता दू कि अगर आपके साथ या आपकी फॅमिली के साथ ऐसा होता कि उनका आधार कार्ड खो गया है और आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो भी आप बिना आधार नंबर के भी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है .बस इसके लिए आपको जनसेवा केंद्र जाना होगा .और आपको फिंगर प्रिंट के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा .जिसके बारे में आज का ये पोस्ट है .

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करने की जरुरत कब पड़ती है

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले :-दोस्तों  आपको बता दे आप कब आपना आधार कार्ड Fingerprint के जरिये निकाल सकते है .हमने बहुत सारे ऐसे मामले देखे ,जब किसी का  आधार कार्ड खो जाता है और उनको अपना आधार कार्ड नंबर भी नही पता होता है .इतना ही नही उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक नही होता है .और उनके पास न ही आधार कार्ड बनवाते समय जो स्लिप मिलती है वो भी नही होती है  तो ऐसे व्यक्तियों के लिए आधार कार्ड दोबारा प्राप्त करना मुश्किल होता था .लेकिन अब Fingerprint के माध्यम से आप खोये हुए आधार कार्ड को दोबारा  प्राप्त कर सकते है .

जिसके बारे में मैंने निचे विस्तार से जानकारी दी है कि आप किस तरह से किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर अपने  फिंगर प्रिंट के माध्यम से आधार कार्ड प्रिंट कर सकते है .इसके आलावा अगर आपका फिंगर प्रिंट सही से scan नही कर रहा है तो आप Reprint order का आप्शन से अपने घर आधार कार्ड मगवा सकते है .इसके लिए आपको 50 रूपये चार्ज देना होगा .रीप्रिंट के जरिये आधार कार्ड कैसे पाए –इसके लिए आप यहाँ क्लिक करे

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे 2022

तो दोस्तों चलिए अब जानते है कि FingerPrint Se Aadhar Card Kaise Nikale .इसके लिए आपको अपने आस पास में स्थित जन सेवा केंद्र या CSC सेंटर जाना होगा .क्योकि FingerPrint Se Aadhar Card डाउनलोड करने की सुविधा या निकालने की सुविधा अभी केवल जन सेवा केंद्र के पास ही उपलब्ध है .

  • सबसे पहले आपने आस-पास के आधार कार्ड सेंटर जायँ.
  • कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख ले.
  • आधार सेंटर ऑपरेटर को बोले फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल देने के लिए.
  • आपको एक आधार फॉर्म दिया जाएगा उसे भर दे.
  • आधार फॉर्म में जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म-तिथि, एड्रेस आदि भर दे.
  • भरा हुवा आधार  फॉर्म जमा कर दें.
  • अब, आधार ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा.
  •  फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद मैचिंग किया जाता है.
  • जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार से मैच होगा, आधार निकल जायेगा.
  • ओपेरटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके देगा.
  • बधाई हो!, आपका आधार बायोमेट्रिक से निकाल दिया गया है.
  • इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा.
  • हो सकता है जन सेवा केंद्र संचालक आपसे 50 रूपये चार्ज करे .जबकि इसका चार्ज 30 रूपये ही है .

आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी कि फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले ,फिर भी अगर आपको FingerPrint Se Aadhar Card Kaise Nikale से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो पोस्ट के निचे कमेंट कर सकते है .जल्द ही आपके सवालो का जवाब दिया जाएगा .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद….!

COMMENTS (2)

  • comment-avatar
    Sonu Kumar Yadav November 15, 2022

    Brother kya hum es finger print out aadhar card se airport mai entry pa skte hai. Please reply me 🙏