गाड़ी का मालिक कौन है,कैसे पता करे
गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें,गाडी का मालिक कौन है कैसे पता करे,किसी गाड़ी या वाहन की पूरी डिटेल्स कैसे निकाले,गाडी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने,गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है,गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि किसी गाड़ी या वाहन की पूरी डिटेल्स कैसे निकाले यानी गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें ,आज का यह पोस्ट हम सभी के लिए जरुरी है क्योकि हमे कभी न कभी किसी गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी निकालना हमारे लिए जरुरी हो जाता है ,हमे किसी गाड़ी की मालिक का नाम व पता मालूम करने की जरुरत तब पड़ती है .जब किसी गाडी से कोई एक्सीडेंट हो जाए या फिर कोई पुरानी गाडी हमे खरीदनी हो .तब हमे गाड़ी का सही मालिक कौन है ,गाड़ी मालिक का नाम व पता क्या ये जरुरी जानकारी पता करनी पड़ती है .
ऐसे में हमे गाडी नंबर मालिक का नाम कैसे ‘पता करे या ऑनलाइन गाडी डिटेल्स कैसे निकाले ,इन सब बातो की जानकारी होना जरुरी है .तो चलिए जानते है किसी गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे
गाडी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने
जैसा कि मैंने शुरुआत में ही बताया कि गाडी के मालिक का नाम व पता की जानकारी होना कब जरुरी हो जाता है .
आपने देखा होगा कि रोड पर आज सड़क दुर्घटना होना एक आम बात हो गयी है आयें दिन सड़क पर हादसे होते रहते है।इस स्थिति में जिस वाहन कार, मोटरसाईकल से रोड पर हादसा होता है वह पुलिस के डर से तुरंत वहां से भाग जाता है। या फिर गाडी लेकर ही भाग जाता है .ऐसे में अगर आपको गाडी का नंबर मिल जाता है तो आप आसानी से उस गाड़ी के मालिक का नाम या और address पता कर सकते है .
और जब कभी हमे कोई सेकंड हैण्ड गाडी खरीदनी होती है ,तब हमे गाडी के असली मालिक के बारे में पता करना जरुरी हो जाता है ,क्योकि बहुत से ऐसे ठग लोग है जो चोरी की हुई गाडी को बेच देते है ,ऐसे में कोई भी पुरानी गाडी खरीदते समय सावधानी जरुर बरतें .
ऐसे में बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नही होती कि गाडी नंबर या नंबर प्लेट से मालिक का नाम व एड्रेस कैसे निकाले ,तो आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे .
- वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें
- Faceapp से लड़का से लड़की वाला फोटो कैसे बनाये
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें
नंबर प्लेट से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे ?
यहाँ पर आपको वाहन/गाड़ी नंबर से गाडी के मालिक का नाम पता करने की 2 तरीको के बारे बताएँगे आपको जो तरीका पसंद आये उसे उपयोग में ला सकते है
- Parivahan.gov.in website द्वारा
- RTO Vehicle Information App के द्वारा
Parivahan.gov.in की वेबसाइट से गाडी मालिक का नाम कैसे जाने
पहला तरीका :सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल साईट https://parivahan.gov.in पर जाना होगाआप चाहे जिस भी राज्य के निवासी है .यह साईट पूरे देश के लिए मान्य है .आप इस साईट पर चाहे जिस प्रकार का वाहन हो सभी वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते है .
- इस साईट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा page ओपन होगा जहा पर उस image में बताये गए format के अनुसार गाड़ी नंबर लिखे
- लिखने के बाद check status क्लिक कर दीजिये .आप देखेंगे आपके सामने वाहन/गाड़ी के मालिक की सारी details आपके सामने होगी .
इसी तरह से आप किसी भी वाहन/गाड़ीके मालिक का नाम पता कर सकते है .
RTO App गाड़ी की पूरी जानकारी कैसे निकाले
- दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको playstore से RTO Vehicle App नाम का application इंस्टाल करना होगा .
- अप्प्स इनस्टॉल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे .
- इंस्टाल करने के बाद ओपन करे फिर Vehicle information पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आप वाहन/गाड़ी का नंबर डालकर सर्च कर दीजिये .
- आपके सामने gadi /वाहन की सारी details सामने आ जाएगी /आप देख सकते है की gadi का मालिक कौन है ,gadi का modol नंबर क्या है ,गाड़ी का रजिस्ट्रेशन date क्या है ,सब कुछ details आपके सामने आ जायेगी
दोस्तों आज का यह पोस्ट गाड़ी किसके नाम है कैसे पता करें आपको कैसी लगी .अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे .और हा अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद
COMMENTS