कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है,कैसे पता करे

कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है,कैसे पता करे

कोई इंटरनेट पर क्या सर्च करता है ,कैसे पता करे 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है ,कैसे पता करे,किसी की इन्टरनेट एक्टिविटी कैसे चेक करे,किसी मोबाइल की Google Search History कैसे निकाले,गूगल हिस्ट्री कैसे निकाले .

हेल्लो फ्रेंड्स आज आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छा पोस्ट लेकर आया हु ।जिसमे हम जानेंगे कि किसी मोबाइल Internet Activity  कैसे चेक करे,जी हाँ दोस्तों अगर आप के घर में कोई छोटा भाई बहन हो जो मोबाइल का इस्तेमाल करता है तो आज का ये पोस्ट आप उस मोबाइल की पूरी जानकारी चेक कर सकते है कि आपका छोटा भाई या बहन इन्टरनेट पर क्या क्या सर्च करता है ,आज का ये पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी साबित होगा 

कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है

आज के इस पोस्ट आप किसी भी मोबाइल की Google Search History Check कर सकते है,चाहे वो हिस्ट्री डिलीट ही क्यों न कर दिया हो ,Google Search History को Google My Activity के नाम से भी जाना जाता है। Google My Activity” से पता चलेगा कोई भी इंटरनेट पर क्या Search करता है ।

किसी की इन्टरनेट एक्टिविटी चेक करने के फायदे  

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है आज लगभग सभी के पास Android Mobile फ़ोन मिल जाता है ।आज सभी घरो के छोटे छोटे बच्चे भी Mobile पर Internet चलाते है,जिन्हे क्या गलत है क्या सही है इस बात की समझ नहीं होती है ।वो भी इंटरनेट से किसी न किसी तरह जैसे Facebook, Twitter,Instgram,Youtube,etc जुड़े रहते है।तो ऐसे बच्चो को Internet पर गलत चीजे न चाहते हुए मिल जाती है,फिर धीरे धीरे बच्चो को गन्दी विडियो search करना ,ज़ैसे अश्लील इमेज या वीडियो देखने का शिकार हो जाते है .

किसी व्यक्ति की इन्टरनेट एक्टिविटी कैसे चेक करे 

अगर आप एक अभिवावक है या माता पिता है तो ऐसे  बच्चे जो इंटरनेट से जुड़े है उनकी Online Traking करना जरुरी है जिससे बच्चे इन्टरनेट पर किसी गलत चीज का शिकार होने पर उसे रोका जा सके,किसी और व्यक्ति की Google Search History  करना चाहते है ।तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।दोस्तो ये बात आप सभी को पता है कि इंटरनेट कि Internet  जहा एक प्रकार से सभी कामो का को आसान बना दिया है .वही लोग ,नसमझ बच्चे internet  का गलत ढंग से इश्तेमाल करने लगते  है .या इंटरनेट पर अश्लील आदतों का शिकार हो जाते है .अगर आपको अपने बच्चो की इन गलत आदतों का पता चल जाए तो आप इन्हें आसानी से रोक सकते है .तो आज का पोस्ट इसी के बारे में है

किसी मोबाइल की Google Search History कैसे देखे 
शायद आपने भी किसी बच्चे को देखा होगा ऐसे बहुत से छोटे बच्चे जो नासमझी में Inernet पर अश्लील तस्वीरें ,वीडियो देखने का शिकार हो जाते है ,धीरे धीरे बच्चो   Inernet पर अश्लील तस्वीरें ,वीडियो देखने की लत लग जाती है ,और ये सब काम कोई भी बच्चा कर सकता है ,शायद आपके घर में कोई internet चलाने वाला बच्चा ऐसे गलत कामो का शिकार हो रहा है। अगर आप आपने बच्चो की भविष्य की चिंता है ,और अपने बच्चो को ऐसे गलत कामो से दूर रखना चाहते है तो आज की ये पोस्ट पढ़ अपने बच्चो के इन्टरनेट एक्टिविटी को चेक करके ऐसे गन्दी आदतों से बचा सकते है .आज की इस पोस्ट को रीड करके किसी की भी फ़ोन Google Search History चेक कर सकते है।
किसी मोबाइल इन्टरनेट एक्टिविटी चेक करने के लिए क्या क्या चाहिए 
  •  वह एंड्राइड मोबाइल जिसकी  google  Search  History check  करना चाहते है
  • उस फ़ोन में लॉगिन किया हुआ ईमेल id  और passward (अगर आपके घर में कोई बच्चा ,भाई जो भी आपसे छोटा है ,तो उसका फ़ोन या ईमेल id प्राप्त  करने में मुझे नही लगता आपको कोई दिक्कत होगी .)
  • Inernet Connection
अब अगर आपके पास ये तीनो चीज है तो आप बड़ी आसानी से किसी मोबाइल की पूरी जानकारी निकाल सकते है तो चलिए शुरू करते है।

किसी मोबाइल की पूरी जानकारी कैसे निकाले ?

  • Google Search Result  में सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करते है .
  • आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा आपको Sign In पर क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद आपको Email Id व Passward से लॉग इन करना है
  •  Email Login करने के बाद आपके सामने जो Page खुलेगा उसमे आप देख सकते है आपके बच्चे या उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल में क्या क्या Search किया है .स्क्रीन शॉट देखे 
उदहारण के लिए स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है की मैंने अपने mobile में कब क्या search किया  है ,जहा पर आप देख सकते है  की मैंने keyword Research & strategy with keywords planner सर्च किया है .  आप page को scroll करते जायेंगे तो आपके सामने पिछले  search किये गए रिकॉर्ड देख सकते है .
Google Search History Delete कैसे करे 

दोस्तों जिस तरह आप किसी की  Google Search history  देख सकते है तो उसे डिलीट भी कर सकते है।यहाँ पर अगर आप अपने फ़ोन की google search history डिलीट करना चाहते है तो same यही process करना है।बस आपको यहाँ पर दिए गए three dot line पर क्लिक करना है ।इसके बाद डिलीट option को chosse करना है ।इस तरह आप अपने फ़ोन की  Google Search history  delete  कर सकते है
किसी विशेष Date  की Google search history कैसे देखे 


ऐसे में किसी विशेष date की  google search history देखना चाहते  है तो filter by date & product पर क्लिक करके google search history check  कर सकते है 

जैसे कि उसने यूट्यूब पर क्या सर्च किया है।ऐसे ही सर्च को फिल्टर करके कोई भी गूगल सर्च हिस्ट्री चेक कर सकते है ।
दोस्तों  आज की इस पोस्ट आप किसी भी स्मार्ट फ़ोन की Google Search History चेक कर सकते है।आज की यह ट्रिक आप अपने बच्चो की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकते है जो की बहुत ही जरुरी है ।
तो दोस्तों ये थी कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है ,उसकी जानकारी कैसे करे ,या किसी मोबाइल की इन्टरनेट एक्टिविटी कैसे चेक करे आपको ये जानकारी कैसे लगी हमें comment करके जरूर बताये ।साथ ही अगर आपका इस पोस्ट से रिलेटेड
सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ।धन्यवाद

COMMENTS