Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi ?

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi ?

Agar WhatsApp Hack Ho Jaye To Kya Kare ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi,मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है,Agar WhatsApp hack ho jaye to kya kare,मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है,व्हाट्सएप हैक डाउनलोड,GB WhatsApp Hack hai kaise pata kare

वर्तमान समय में Whatsapp को दुनियाभर में दो बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल पर्सनल के साथ साथ प्रोफेशनल और कई दूसरे जरूरी कामों के लिए भी किया जाता है.

ऐसे में अगर किसी का वाट्सएप हैक हो जाए तो क्या होगा. हालांकि मेटा-स्वामित्व वाला वाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (end-to-end encrypted) है. जिसका मतलब है कि वाट्सएप के जरिए आप जो भी बातें करते हैं वह आपके डिवाइस में सेव हो जाता है.

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

इसलिए अगर आपके अलावा कोई अन्य व्यक्ति आपके नंबर का इस्तेमाल कर वाट्सएप किसी अन्य डिवाइस लॉगइन करता है तो वह आपकी पिछली बातचीत को नहीं पढ़ सकता. फिर भी,अगर आपको को लग रहा हो कि कोई अन्य व्यक्ति आपके Whatsapp को Hack कर लिया है और आपके Whatsapp Account का इस्तेमाल कर रहा है ,

तो आपको अपने परिवार और दोस्तों को सूचित करना चाहिए क्योंकि वह व्यक्ति चैट और ग्रुप मैसेज के दौरान ‘आप’ होने का नाटक कर सकता है. तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर Whatsapp Hack हो जाए तो क्या करे ,कैसे पता करे कि आपका Whatsapp हैक या नही

मेरा व्हाट्सएप हैक हो गया है -कैसे ठीक करू 

आज लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर अपने मोबाइल में Whatsapp चलाते है ,आज शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो अपने Smart Phone में Whatsapp न चलाता हो .तो ऐसे में आपको भी Whatsapp के बारे में कम जानकारी है तो आपका भी Whatsapp Hack हो सकता है .तो आपका भी सवाल हो सकता है कि Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nhi, या मेरा व्हात्सप्प हैक है या नही कैसे पता करे ,Whtasapp Hack kaise Hataye तो चलिए सबसे पहले जानते है कि कैसे पता करे व्हाट्सएप्प हैक है या नही ,Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए .

Kaise Jaane Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

दोस्तों पहले हम जानते है कैसे पता करे Whatsapp Hack Kaise Pata Kare,Whatsapp हैक या नही पता करने बहुत ही आसान तरीका है ,इसके लिए आपको आपको ज्यादा कुछ नही निचे दिए गए बातो का fallow करना है

  • Whatsapp हैक या नही यह जांचने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp open करे
  • उसके बाद ऊपर दिए गए थ्री डॉट (Three Dot ) पर क्लिक करके Link Device पर जाए
Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

  • Link Device  का आप्शन खुलते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई दे .
  • जहा पर पर आपको Link Device लिखा दिखाई दे ठीक उसके निचे Google Chrome (Window ) Last active at 12:25 ऐसा कुछ दिखाई दे .
Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi

  • तो आपका Whatsapp Hack  है
  • वहां पर Last Active 8 January 10.22 Am कुछ इस तरह लिखा दिखाई देता है तो समझ लीजिये आपका Whatsapp Account कहीं न कही जरुर लॉग इन हुआ है .
  • ऐसा तब होता है जब कोई आपका Whatsapp कहीं और भी इस्तेमाल हो रहा हो .
  • अब Whatsapp Account को Hack से बचाने के लिए आपको निचे लिखे Google Chrome (Window ) Last active at 12:25  पर क्लिक करके लॉगआउट कर दे 
  • इस तरह से आपका Whatsapp जो हैक था सही हो गया .

इसे भी जाने :-

Whatsapp Account को हैक होने से कैसे बचाए 

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi:- दोस्तों अगर आप Whatsapp चलाते है तो whatsapp के सारे आप्शन के बारे में पता होना जरुरी है ,जिसमे से एक Whatsapp Security भी है ,तो चलिए जान लेते है Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए ,मैंने Whatsapp Account को हैक से बचाने के लिए निचे कुछ जानकारी प्रदान की है ,उसे अपनाकर आप अपना Whatsapp Account हैक होने से बचा सकते है

Two Step Verification लगाकर Whatsapp Hack होने से बचाए 

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi:- Two Step Verification लगाकर Whatsapp को हैक होने से बचा सकते है ,Two Step Verification लगाने के लिए आपको WhatsApp के सेटिंग में जाना है फिर Account के आप्शन पर क्लिक करना है ,उसके बाद  Two Step Verification के आप्शन का चुनाव करके से उसे लागू करना है ,इस तरह से आप अपने Whatsapp अकाउंट में Two Step Verification लगाकर भी Whatsapp हैक होने से बचा सकते है .

Finger Print Lock लगाकर Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए 

Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nhi :-Whatsapp पर फिंगरप्रिंट लगाने से आप Whatsapp को हैक होने से बचा सकते है ,फिंगरप्रिंट लॉक लगाने से आपके अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके Whatsapp Account को Open नही कर पायेगा ,इससे आपके Whatsapp Account के साथ आपकी Privacy  भी Safe रहेगी .

Whatsapp पर Finger Print Lock लगाने के लिए आपको Whatsapp Setting में जाना है फिर Privacy में जाना है ,जहाँ पर सबसे निचे लास्ट में आपको Fingerprint lock का आप्शन मिलेगा,जिस पर आप क्लिक करके Whatsapp पर Finger Print Lock लगा सकते है .

विस्तार से जानने के लिए इसे पढ़े –Whatsapp पर FingerPrint Lock कैसे लगाए 

दोस्तों आशा करता हु ,आपको ये पोस्ट Kaise Pata Kare Whatsapp Hack Hai Ya Nahi पसंद आई होगी ,लेकिन अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर पूछे,हम आपके सवालो का जवाब जरुर देंगे ब्लॉग आर आने के लिए धन्यवाद् …..!

 

COMMENTS