पीएम किसान सम्मान निधि 15 क़िस्त कब आएगी 2023
पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023,पीएम किसान की नवम्बर किस्त,पीएम किसान योजना का पैसा कब आएगा,PM Kisan 15th instalment: कब आएगी 15वीं किस्त,₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023?
आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसान 15 किस्त नवम्बर महीने में जारी हो सकती है .जानकारी के लिए बता दे पीएम किसान की 14 वीं क़िस्त जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी हुई थी .इस आधार पर कयास लगाए जा रहे है कि पीएम किसान 15 किस्त नवम्बर महीने जारी होने की संभावना है .अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है .तो आपको अगले महीने तक इन्तजार करना होगा .इसके साथ ही आपको पीएम किसान योजना खाता में आपना KYC और सीडिंग को अपडेट कराना होगा .तभी आपको पीएम किसान 15 किस्त का लाभ मिल सकेगा .पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023
इन किसानो को नही मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 वीं क़िस्त
पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023 :पीएम किसान की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए चिंतित करने वाली खबर है। साल 2021-22 के जुलाई-अगस्त की किस्त जहां 11.19 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची थी, वहीं इस साल केवल 9.53 करोड़ किसानों के खातों में ही 2000 रुपये की रकम पहुंच पाई है। केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के कारण बहुत सारे किसान लाभार्थियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पिछले एक साल में करीब 2 करोड़ किसान, जो इस योजना के तहत लाभ उठा रहे थे, अब वंचित हो गए हैं।
पीएम किसान की 15 वीं क़िस्त :आपको बता दे ,ऐसे किसान भाई ,जो अभी तक KYC अपडेट नही कराये है .उनको पीएम किसान की 15 वीं किस्त से वंचित होना पद सकता है ,आपको बता दे केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करने से पहले सभी पात्र किसानों के भूलेख अंकन एवं बैंक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई-केवाईसी कराने के लिए आदेश जारी किया है.
पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023 : केंद्र सरकार की ओर से ये निर्देश किया गया है कि लैंड सीडिंग से आच्छादित पात्र किसानों के ई-केवाईसी एवं उनके बैंक खाते का आधार सीडिंग का कार्य 15 अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में 15 अक्टूबर तक इस अभियान को मिशन मोड में चलाने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक किसानों के खाते में 15वीं किस्त नवंबर और दिसंबर में से किसी भी महीने में भेजी जा सकती है.
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन कैसे चेक करें – वृद्धा,विधवा,विकलांग पेंशन लिस्ट 2023
- [पं किसान चेक बैलेंस आधार कार्ड 936120486563] PM किसान चेक बैलेंस
कैसे जाने आपको मिलेगी कि नही पीएम किसान की 15 वीं क़िस्त
पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023 : :अगर आप जानना चाहते है कि आपको पीएम पीएम किसान की 15 वीं क़िस्त मिलेगी या नही तो आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है .इसके लिए आपको PM Kisan Yojan की ऑफिसियल साईट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपना स्टेटस चेक करना होगा .अगर आपके पीएम किसान योजना की Payment Status में सब कुछ सही दिखाता है .तो आप पीएम किसान की 15 क़िस्त पाने की पात्र है ,अन्यथा नही .
पीएम किसान योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन करे
- इसके लिए सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ साईट पर जाना होगा
- फिर आपको Farmer Corner की बॉक्स में जाकर Know Your Status पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
- अब आपको वहां अपना PM Kisan Registration Number डालकर captcha code फिल करके Get Data पर क्लिक करना है .
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर नही जानते तो यहाँ से जान सकते है .
- अब आपके सामने आपका पीएम खाता का सारा स्टेटस सामने आ जाएगा
- आप देखेंगे के आपके सामने आपकी सारी Details आ जायेगी .जिसमे आपको कब कब कितनी बार पीएम किसान योजना की क़िस्त मिली है आसानी से चेक कर सकते है .
- जहाँ से आप अपना पीएम किसान पेमेंट स्टेटस ,किसान सीडिंग ,आधार नंबर लिंक्ड सब कुछ चेक कर सकते है .
- आशा करता हु आपको ये पोस्ट पीएम किसान 15 किस्त कब आएगी 2023 पसंद आई होगी .आपको कुछ भी पूछना हो तो कमेंट कर सकते है .
COMMENTS