Private Number से कॉल करने का तरीका
हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Private Number Se Call Kaise Karen जी हाँ दोस्तों आपने भी कभी न कभी जरुर सोचा होगा कि नंबर छुपाकर किसी को कॉल कैसे करे .हम सभी को कभी न कभी बिना नंबर दिखाए कॉल करने की जरुरत पड़ती ही है ,इसलिए आज का ये पोस्ट हम सभी के लिए जरुरी है ,
प्राइवेट नंबर से कॉल करने की जरुरत क्यों पड़ती है ?
आज हर कोई अपनी प्राइवेसी रखना चाहता है ,हर कोई चाहता है किसी को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर न देना पड़े और अगर आप लड़की है तो आपके लिए आपका Personal Mobile Number शेयर करना बुरा भी साबित हो सकता है ,मान लीजिये आपको Pizza मगानी है तो आपको अपने पर्सनल नंबर से ही कॉल करना पड़ता है ,इसलिए प्राइवेट नंबर से कॉल करके आप ऐसी मुश्किलों से आसानी से बच सकती है .बाकि प्राइवेट नंबर से कॉल करने के बहुत सारे फायदे है जो मैंने आगे बताया है तो चलिए जानते है ‘उसके कुछ फायदे और Private Number Se Call Kaise Karen Techfinz
Private Number Se Calling करने के फायदे
प्राइवेट नंबर से कॉल करने के बहुत सारे फायदे है ,जो निम्न है तो चलिए जानते नंबर छुपाकर कॉल करने के फायदे क्या है
- Private Number से Call करने से आपका Personal Mobile Number नही Show होगा इसके स्थान कोई दूसरा मोबाइल नंबर दिखाई देगा .
- अगर आप किसी को चेक करना चाहते है कि वो व्यक्ति कहीं कॉल पर Busy है तो आप अपना Private Number से कॉल करके आसानी से चेक कर सकते है , इससे दुसरे व्यक्ति के पास आपका नंबर नही दिखाई देगा कि कौन बार बार फ़ोन करके मिस्ड कॉल कर रहा है या चेक कर रहा है .
- Number Busy हां या नही इसका इस्तेमाल करके आप अपनी Girlfriend के मोबाइल को चेक कर सकते है कि कहीं वो और किसी के साथ तो बात नही करती है .
- Private number से कॉल करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि अगर कोई व्यक्ति आपका नंबर हर बार Block कर दे रहा है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके उससे बात कर सकते है ,क्योकि इस ट्रिक से कॉल करने पर उस व्यक्ति के पास हर बार अलग अलग नंबर से calling जाता है .
तो दोस्तों प्राइवेट नंबर से काल करने के बहुत सारे फायदे है ,जिसके कुछ फायदे मैंने यहाँ पर आपको बताये है ,अब चलते है जानते है Private Number Se Call Kaise Karen Techfinz
इसे भी जाने :-
- पीएम किसान बैलेंस चेक कैसे करे
- नाम से बिजली बिल कैसे निकाले 2021
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं,कैसे पता करे
- Faceapp से लड़का से लड़की वाला फोटो कैसे बनाये
- कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है,कैसे पता करे
Private Number Se Call करने वाले App – कॉल करने पर नंबर न दिखे अप्प
Private Number से कॉल करने वाले बहुत से अप्प है जो कि Google Play Store पर फ्री में उपलब्ध है .जो आपको Free में 1 या 2 मिनट ही बात करने का Credit प्रदान करते है लेकिन मैं आपको एक ऐसा Private Number से कॉल करने वाला App बताऊंगा जो आपको फ्री में कम से कम 5 मिनट बात करने का मौका प्रदान करता है .और जब आपका Free Credit खत्म हो जाता है तो आपको Free क्रेडिट कमाने का मौका भी देता है .और अगर आप इस अप्प का जयादा इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Credit purchase भी कर सकते है ..जो कि कम प्राइस में ज्यादा बात करने का मौका भी देता है तो चलिए पहले कुछ Private Number से Call करने वाले App के बारे में बात कर लेते है .
प्राइवेट नंबर से किसी को कॉल कैसे करे
दोस्तों मैं यहाँ पर एक एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु ,जिससे आप बड़ी आसानी से किसी को कॉल कर सकते है ,अगर मैं Free Internet Calling Apps की बात करू तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से एप्लीकेशन है जो फ्री में कॉल करने का दावा करते है ,लेकिन यहाँ पर मैं जो एप्लीकेशन बता रहा हु ,उससे आप काफी देर तक Free Call कर सकते है .तो चलिए जानते है इन्टरनेट से फ्री में कॉल कैसे करते है या नंबर छुपाकर कॉल कैसे करते है
- सबसे पहले आपको Google Play Store से एक Android Application Download करना होगा
- उस अप्प्स का नाम Call Free है ,आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है
- Call Free App को इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे
- इंस्टाल करने के बाद उसे ओपन करे
- Open करने के बाद सबसे ऊपर आपको My Credit में 1000 पॉइंट मिलेंगे
- इसी क्रेडिट का इस्तेमाल हम बात करते समय करेंगे
- और निचे कुछ Free Credit कमाने के आप्शन दिए है .जिस पर क्लिक करके आप फ्री में क्रेडिट कमा सकते है
- क्रेडिट कमाने के लिए जो विज्ञापन आये उसे पूरा देखे .इस तरह से आप free में क्रेडिट कमा सकते है
अब चलिए जानते है इससे कालिंग कैसे करे
- कालिंग करने के लिए सबसे निचे Call के आप्शन पर क्लिक करे .उसके बाद Keypad के आइकॉन पर क्लिक करके नंबर डायल करे
- ऊपर अगर Country Code +91 सेलेक्ट करना न भूले ,अगर पहले से सेलेक्ट है तो उसे वैसा ही छोड़ दे
- नंबर डायल करने के बाद Calling बटन से कॉल करे
- फिर उसके बाद आपके स्क्रीन पर Mike का permission मांगेगा उसे allow कर दे .आप देखेंगे आपका कॉल जाने लगेगा
- आपका बता दे 1000 क्रेडिट/मिनट की दर से चार्ज लगेगा ,जो आपके क्रेडिट से ही जाएगा
- जब आपका free Credit कम हो जाए आप पुनः ad देखकर कमा सकते है
- या फिर आपने किसी फ्रेंड को भी Invite करके भी Free में 5000 क्रेडिट कमा सकते है
- या फिर My Credit के बगल में BUY Credit के आप्शन पर क्लिक करके मात्र 80 रूपये में 25000 Credit खरीद सकते है .
- इस तरह से आप Call Free App से Number छुपाकर कॉल कर सकते है .
आशा करता हु आपको ये पोस्ट Private Number Se Call Kaise Karen Techfinz या कॉल करते समय नंबर कैसे छुपाये या फिर नंबर छुपाकर कॉल कैसे करे पसंद आया होगा,फिर भी अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!
COMMENTS